Pahalgam Terror Attack Updates: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी सऊदी दौरा छोड़कर भारत लौट आए हैं. ताजा हालात को लेकर पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर ही एक बैठक की, जिसमें NSA अजीत डोभाल मौजूद रहे. कर्नाटक के मंत्री संतोष लाड श्रीनगर के लिए रवाना हुए. पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई और तलाशी अभियान जारी है. बीते दिन यानी, 22 अप्रैल को बैसारन वन क्षेत्र में हुए आंतकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए हैं. क्षेत्र में ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है. पर्यटकों को कश्मीर से जल्द से जल्द निकालने की कोशिश की जा रही है.
अमित शाह भी पहलगाम पहुंचे हैं और NSA, CDS और रक्षा मंत्री हाई-लेवल मीटिंग जारी है. इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान और एनएसए अजीत डोवाल हिस्सा लिए हैं.
देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पहलगाम पहुंची NIA की टीम
एनआईए की टीम पहलगाम पहुंच गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी अभी जम्मू कश्मीर में ही हैं. उनकी वापसी के बाद दिल्ली में सीसीएस बैठक होगी. इसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे.
Pahalgam Terror Attack: गृहमंत्री अमित शाह को दे देना चाहिए इस्तीफा-संजय राऊत
पहलगाम के हमले पर शिवसेना UBT के नेता संजय राऊत ने कहा है कि अमित शाह का देश के सभी बड़े फेलियर गृह मंत्री हैं, उन्हें गृह मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए. पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदार मोदी सरकार है.
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल
पहलगाम की घटना पर सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल हुई है. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने की मांग की गई है. अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा की भी मांग हुई है.
इसे भी पढ़ें
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- बिहार के सभी जिलों में स्कूल-कॉलेज और हॉस्पिटल के पास बनेगा एफओबी
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
Pahalgam Terror Attack: क्या बोला चीन?
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पड़ोसी मुल्क चीन का बयान भी सामने आया है. चीन ने आतंक का विरोध करने का आह्वान किया है.
Pahalgam Terror Attack Live: कहां से दाखिल हुए आतंकी, सामने आई रूट मैप की जानकारी
सूत्रों के मुताबिक आतंकी कहां से दाखिल हुए, इसके रूट मैप की शुरुआती जानकारी सामने आई है. आतंकी पीर पंजाल की पहाड़ियों से होते हुए राजौरी से चत्रु और वधावन होते हुए पहलगाम तक पहुंचे. यह वह इलाका है, जहां पर बड़ी संख्या में गुज्जर बकरवाल की आबादी है.