कुछ साल पहले काम के सिलसिले में कतर गया था युवक
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में शामिल आतंकी को दोस्त बताकर शनिवार को नादिया जिले के एक युवक ले सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है, जिसको पश्चिम बंगाल पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. पुलिस थाने में युवक के माता-पिता से भी जानकारी ली जा गई है. युवक कुछ साल पहले कतर काम करने गया था.
पुलिस के मुताबिक, युवक ने जिस व्यक्ति की तस्वीर दोस्त लिखकर शेयर की है, वह पहलगाम में अन्य आतंकवादियों के साथ मौजूद था. युवक ने तस्वीरों के कैप्शन में आतंकवादी को अपना दोस्त बताया है.
इस संबंध में युवक के माता-पिता से भी कृष्णानगर के कोतवाली पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई है.
पुलिस उसके फोन में कॉन्टैक्ट और कॉल डिटेल भी खंगाल रही है. हालांकि अब तक की जांच में पुलिस को कुछ भी सनसनीखेज बनाने की कोशिश जैसा नहीं दिखा है. पुलिस ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है, उन्होंने कहा कि साइबर विशेषज्ञ युवक के सोशल मीडिया प्रोफाइल की भी जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक लगभग तीन साल पहले काम के सिलसिले में कतर गया था. इसके बाद वह घर लौट आया था. इसके बाद वह कुछ समय के लिए बेरोजगार रहा और फिर काम की तलाश में मुंबई चला गया.
यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तस्वीरों के साथ कोई छेड़छाड़ कर इसे सनसनी फैलाने के लिए पोस्ट तो नहीं किया गया है.
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है. हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं. हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं. ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए HelloCities24 के साथ.