28.2 C
Delhi
Sunday, August 17, 2025
- Advertisment -

Pahalgam Attack: भारतीय सेना का बड़ा एक्शन, कुपवाड़ा में लश्कर के एक और आतंकी के घर को किया ब्लास्ट

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई निरंतर जारी है. जवानों ने कुपवाड़ा के कलारूस में लश्कर-ए-तैयबा के एक और आतंकी के घर को ध्वस्त कर दिया है. शुक्रवार से अब तक आतंकियों के 7 मकानों को ब्लास्ट कर दिया है.

Pahalgam Attack: भारतीय सेना का आतंकियों के विरुद्ध एक्शन जारी है. जवानों ने कुपवाड़ा के कलारूस में लश्कर-ए-तैयबा के एक और आतंकी के घर को ध्वस्त कर दिया है. जवानों ने आंतकी फारूक तीदवा के घर को घर को ब्लास्ट किया है. पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई निरंतर जारी है.

सुरक्षाबलों ने ब्लास्ट करके आतंकवादी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. सेना ने शुक्रवार से अब तक आतंकियों के 7 मकानों को ब्लास्ट कर दिया है.आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों की तलाश में सेना के जवान चप्पा-चप्पा खंगाल रही है.

देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

25 अप्रैल से अभी तक 7 आतंकियों के घर किया ब्लास्ट

  • शनिवार देर रात लश्कर के आतंकी फारूक तीदवा का घर ध्वस्त कर दिया गया.
  • वहीं, दूसरी तरफ शनिवार को ही शोपियां के चोटीपुरा में आतंकी शाहिद अहमद कूटे के मकान पर कार्रवाई की गई। शाहिद आतंकी साल 2022 से सक्रिय है.
  • वहीं, कुलगाम के मतलहामा में आतंकी जाकिर अहमद गनिया के मकान को सेना ने तबाह कर दिया। वह साल 2023 से सक्रिय है.
  • इससे पहले शुक्रवार रात को पुलवामा जिले में दो आतंकियों के के मकान गिराए गए थे. ये दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं. पुलवामा के मुरन में लश्कर आतंकी अहसान अहमद शेख का मकान गिराया गया. अहसान शेख भी कुछ वर्ष पहले वीजा लेकर पाकिस्तान गया था और फिर वहां जाकर लश्कर-ए-तैयबा का हिस्सा बन गया था. बैसरन पहलगाम में हमले में जिन दो स्थानीय आतंकियों के नाम सामने आए हैं, उनमे एक अहसान अहमद शेख ही है.
  • दूसरा मकान काचीपोरा में गिराया गया है. यह मकान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हारिस नजीर पुत्र नजीर अहमद का है. हारिस 24 जून 2023 को आतंकी बना था और वह जम्मू कश्मीर द्वारा सूचीबद्ध आतंकियों की सी श्रेणी में है.
  • इससे पहले शुक्रवार सुबह को आतंकियों के दो मकानों पर कार्रवाई की गई थी. यह सुरक्षाबलों की पहली कार्रवाई थी. इसमें सेना के जवानों ने पहलगाम हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों आदिल ठोकर उर्फ आदिल गुरी और आसिफ शेख के मकान को तबाह किया था.

ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले की NIA करेगी जांच, केंद्रीय मंत्रालय का आदेश जारी

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है. हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं. हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं. ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए HelloCities24 के साथ.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
32.3 ° C
32.3 °
32.3 °
57 %
3.6kmh
58 %
Sun
32 °
Mon
38 °
Tue
34 °
Wed
35 °
Thu
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close