Pahalgam Hindu Man Kalima: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में धर्म पूछ कर गाली मारी जा रही थी. हाथ में बंदूक ताने आंतकी जब सामने आया,तो हिंदू शख्स ने कलमा पढ़ना शुरू कर दिया और इस तरह इस हिंदू शख्स ने न सिर्फ अपनी, बल्कि परिवार की भी जान बचायी. वह कोई नहीं असम विश्वविद्यालय में बंगाली विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर देबाशीष भट्टाचार्य हैं.
भट्टाचार्य ने बताया कि बंदूकधारी मेरी ओर मुड़ा. उसने सीधे मेरी ओर देखा और पूछा, ‘क्या कर रहे हो? मैं और भी जोर से कलमा पढ़ने लगा. मुझे नहीं पता कि मुझे ऐसा करने के लिए क्या मजबूर किया. मगर वह किसी कारण से मुड़ा और चला गया.’ बैसरन के पास हुए घातक आतंकी हमले में ये भी फंसे हुए थे. उस भयावह क्षणों के बारे में बताते हुए कहा-मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं जीवित हूं.
देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भट्टाचार्य ने बताया कहा, ‘मैं अपने परिवार के साथ एक पेड़ के नीचे सो रहा था. तभी मैंने अचानक अपने आस-पास लोगों की फुसफुसाहट सुनी. लोग कलमा पढ़ रहे थे. स्वाभाविक रूप से मैंने भी इसे पढ़ना शुरू कर दिया. कुछ ही क्षणों बाद वर्दी पहने आतंकवादी वहां पहुंचे. उनमें से एक हमारी ओर आया और मेरे बगल में लेटे व्यक्ति के सिर में गोली मार दी.’
घोड़े की खुरों के निशान से बचाई जान
उन्होंने कहा कि मौका पाकर चुपचाप उठा अपनी पत्नी और बेटे को साथ लिया और तेजी से बाड़ तरफ चलने लगा. हम ऊपर चढ़े, एक बाड़ को पार किया और लगभग दो घंटे तक चलते रहे. हम रास्ता भटक चुके थे. मगर, घोड़ों के खुरों के निशानों का अनुसरण किया. आखिरकार, हम एक घुड़सवार के पास पहुंचे. उसकी मदद से अपने होटल पहुंचे.
भट्टाचार्य ने कहा, ‘मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं जीवित हूं.’परिवार अब श्रीनगर में है. जल्द से जल्द घर लौटने की तैयारी में हैं.
इसे भी पढ़ें–
- गौर से देखें, ये हैं पहलगाम हमले के जल्लाद, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए स्केच
- भारत लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी मीटिंग, अमित शाह भी पहुंचे पहलगाम
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर, NIA करेगी घटना की जांच
- 16 अप्रैल को शादी, 22 को आतंकियों ने मार दी गोली, रुला देगी नेवी ऑफिसर की स्टोरी
स्नाइपर से मारी गोली
तीन आतंकवादियों ने मृतकों को एक जगह रखा, फिर पहचान की पुष्टि की. उनकी पहचान से पहले पुरुष और महिलाओं को अलग-अलग किया. कुछ पीड़ितों ने बताया कि स्नाइपर के जरिए गोली मारी. दूर से गोली मारी गई,
27 लोग मारे गए
आतंकवादी हमले में कम से कम 27 टूरिस्ट मारे गए हैं. यह हमला बैसरन में हुआ, जहां मंगलवार की सुबह पर्यटकों का एक समूह सैर-सपाटा करने गया था. प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकवादी समूह रेजिस्टेंस फ्रंट के एक छाया समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
जम्मू-कश्मीर हाई अलर्ट पर
सुरक्षा बलों ने हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके की तलाशी कर रही है. भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक बयान में कहा, “तलाशी अभियान अभी जारी है, जिसमें हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाए जाने की पूरजोर कोशिश है.’