Home राष्ट्रीय Pahalgam Attack: गौर से देखें, ये हैं पहलगाम हमले के जल्लाद, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए स्केच

Pahalgam Attack: गौर से देखें, ये हैं पहलगाम हमले के जल्लाद, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किए स्केच

0
कुछ साल पहले काम के सिलसिले में कतर गया था युवक

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के संदिग्धों के स्केच बुधवार, 23 अप्रैल को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी किए गए, इस आतंकवादी हमले के अपराधियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे. यह हमला पहलगाम के पास एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल, सुंदर बैसरन घास के मैदान में हुआ, जिसे ‘मिनी स्विटज़रलैंड’ भी कहा जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा बीच में ही छोड़ दी और दिल्ली लौट आए, जबकि गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को कश्मीर पहुंचे क्योंकि, हमले के बाद तत्काल हाई-प्रोफाइल कदम उठाने और योजनाओं में बदलाव करने पड़े.

यह आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का सहयोगी है. ये स्केच इस आतंकी हमले के चश्मदीद लोगों से पूछताछ करके तैयार करवाई गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों की पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि उनके कोड नाम भी हैं – मूसा, यूनुस और आसिफ – और वे पुंछ में आतंकी घटनाओं में शामिल थे.

देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चुन-चुनकर मार रहे थे आतंकी

इस आतंकवादी हमले में मारे गए पुणे के एक कारोबारी की बेटी ने दावा किया कि आतंकवादियों ने पुरुष पर्यटकों से उनका धर्म पूछने के बाद उन्हें गोली मारी. 26 साल की असावरी ने बताया, ‘वहां कई पर्यटक मौजूद थे, लेकिन आतंकवादियों ने खास तौर से पुरुष पर्यटकों को निशाना बनाया. आतंकियों ने धर्म पूछकर गोलियां चलाईं.

गोलीबारी करने वाले लोगों ने स्थानीय पुलिस के जैसे कपड़े पहने हुए थे. उसने कहा, ‘हम तुरंत सुरक्षा के लिए पास के एक तंबू में जाकर छिप गए. छह-सात दूसरे (पर्यटक) भी वहां पहुंच गए. हम सभी गोलीबारी से बचने के लिए जमीन पर लेट गए. हमें तब यह लगा कि शायद आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हो रही है.’

इसे भी पढ़ें

हमले में मारे गए लोग-

  • पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के 6 पर्यटकों की मौत
  • कर्नाटक के 3 और गुजरात के 3 टूरिस्ट की मौत
  • पश्चिम बंगाल के 2, यूपी के 1 टूरिस्ट की मौत
  • बिहार, यूपी, JK, ओडिशा और एमपी के 1-1 पर्यटक की मौत
  • नेपाल और UAE के 1-1 नागरिक की मौत

4 आतंकियों ने हमले को दिया अंजाम, 2 की हुई पहचान

पुलिस सूत्रों की मानें तो हमले को अंजाम 4 आतंकियों ने दिया इनमें से दो आतंकियों की पहचान हो गई है. जिसकी फोटो भी सामने आई है. बताया जाता है कि ये दोनों पाकिस्तानी है.

कई टूरिस्टों के पैंट उतरवाए

इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट TRF ने ली है. इन आतंकियों ने पहलगाम में जिस तरह की बर्बरता दिखाई है उससे पूरा देश गुस्से में है. आतंकियों ने पहले नाम पूछा, धर्म पूछा और फिर भी शक हुआ तो कन्फर्म करने के लिए आतंकियों ने कई टूरिस्टों के पैंट उतरवाए और कन्फर्म किया. इसके बाद गोली मार दी.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

Exit mobile version