आयकर विभाग की छापेमारी में के दौरान मिली महंगी विदेशी शराब
IT Raid: पटना में आइटी की बड़ी कार्रवाई सामने आयी है. मशहूर हरि लाल मिष्ठान भंडार के मालिक संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. छापेमारी के दौरान बुद्धा कॉलोनी हरि निवास से महंगी विदेशी शराब भी बरामद हुई है.
IT Raid: इनकम टैक्स (IT) विभाग की टीम ने पटना में गुरुवार को कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान प्रतिष्ठित हरि लाल मिष्ठान भंडार के मालिक संदीप कुमार के घर भी पहुंची और छोमारी के दौरान बुद्धा कॉलोनी में उनके आवास से महंगी विदेशी शराब बरामद हुई. पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद संदीप के घर से शराब मिलने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है.
कि हरि लाल मिष्ठान भंडार पटना की प्रतिष्ठित मिठाई दुकानों में से एक है, जिसकी शहरभर में कई शाखाएं हैं. इनकम टैक्स की इस कार्रवाई के बाद कोरोबारियों में हड़कंप मच गई है. विभाग आय और टैक्स विवरण की गहन जांच कर रहा है ताकि कर चोरी से जुड़े सबूत जुटाए जा सकें.
आयकर की टीम जब घर की तलाशी ले रहे थे तभी उनकी नजर शराब की बोतलों पर पड़ी. यह देखकर अधिकारी भी चौंक गए. फिर स्थानीय थाने को इस बात की सूचना दी गई.इनकम टैक्स चोरी के मामलों की जांच में विदेशी शराब मिली है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, शराब जब्त की और संदीप कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, शराब घर की अलमारी में रखी हुई थी.
बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस के अनुसार इनकम टैक्स की टीम हरि निवास में छापेमारी कर रही थी. शराब मिलने के बाद हमने तत्काल कार्रवाई की. आगे की जांच जारी है.