बॉलीवुड

OTT Releases: साल के आखिरी हफ्ते में OTT पर धमाल मचायेगी ये फिल्में और सीरीज, देखें लिस्ट

Published by
By HelloCities24
Share

OTT Releases: साल 2024 को खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में इसे खास बनाने के लिए एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 5 धमाकेदार फिल्में-सीरीज स्ट्रीम होगी, जिसे देखकर दर्शकों को खूब मजा आएगा.  चलिए जान लेते हैं 2024 के आखिरी हफ्तें में क्या-क्या देखने को मिलने वाला है?

OTT Releases: साल 2024 के आखिरी हफ्ते में धमाल मचने वाला है. क्योंकि, इस हफ्ते कई वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई तरह की वेब सीरीज और फिल्में रिलीज की जाने लगी है. दर्शकों के इंटरेस्ट को देखते हुए फिल्में-सीरीज स्ट्रीम होगी. चलिए जान लेते हैं 2024 के आखिरी हफ्तें में क्या-क्या देखने को मिलने वाला है?

सिंघम अगेन

सिंघम अगेन: साल 2024 में दिवाली के मौके पर फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुआ था. यह जल्द अपना डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है. यह फिल्म मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है. रोहित शेट्टी की निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.

खोज: परछाइयों के उस पार

खोज: परछाइयों के उस पार एक सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसकी कहानी वेद और मीरा पर केंद्रित है. यह सीरीज 27 दिसंबर से जी5 पर उपलब्ध होगी. इसकी कहानी में मोड़ तब आता है, जब वेद की पत्नी मीरा अचानक गायब हो जाती है. इसमें शारीब हाशमी, अनुप्रिया गोयनका और शारीब हाशमी, अनुप्रिया गोयनका और आमिर दलवी लीड दलवी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

डॉक्टर्स

डॉक्टर्स: यह जिओ सिनेमा पर 27 दिसंबर को स्ट्रीम होगी. इस सीरीज की कहानी डॉक्टर्स के जिंदगी में आने वाली आए-दिन परेशानियों और चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती हुई है.

भूल भुलैया 3

भूल भुलैया 3: यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. यह फिल्म भी 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है. कार्तिक आर्यन की यह हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ भी अब ओटीटी पर मंजुलिका का खौफ फैलाने के लिए तैयार है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में हैं.

स्क्विड गेम 2

स्क्विड गेम 2: मौत का तांडव करने स्क्विड गेम एक बार फिर सीजन 2 के साथ आ रहा है. सीरीज की कहानी प्लेयर नंबर 456 और उसके मंसूबो के इर्द-गिर्द घूमती है. यह सीरीज 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज