Bihar News: बिहार के कद्दावर नेता और सिवान से सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) और उनकी पत्नी हीना शहाब (Hina Shahab) फिर से राष्ट्रीय जनता दल(RJD) में शामिल हो गए हैं. लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद से शहाबुद्दीन का पुराना रिश्ता रहा है.
Bihar News: बिहार के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब अपनी मां हिना शहाब के साथ RJD में शामिल हो गए हैं. लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद से शहाबुद्दीन का पुराना रिश्ता रहा है. लालू यादव और तेजस्वी यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई है. बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति तेज हो रही है. आरजेडी ने मुस्लिम वोटरों को बनाए रखने की कोशिश की है.
सदस्यता ग्रहण को लेकर कार्यक्रम पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर हुआ. इस दौरान RJD के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी व अन्य मौजूद थे.
दरअसल, लंबे समय से राष्ट्रीय जनता दल से नाराज चल रहा सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन का परिवार आखिरकार लालू यादव की शरण में पहुंच गया. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा पूरे लाव-लश्कर के साथ रविवार को 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पहुंचे और फिर लालू और तेजस्वी यादव आरजेडी की सदस्यता दिलाई. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और उनके सियासी वारिस तेजस्वी यादव ने दोनों मां-बेटा को पार्टी का पट्टा पहनाकर उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई.
एक समय में मोहम्मद शहाबुद्दीन राजद और खासकर लालू यादव के साथ मजबूती से रहे है. इस साल हुए लोकसभा चुनाव 2024 में हिना शहाब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सीवान लोकसभा से चुनावी मैदान में उतरी थीं. हालांकि, हिना शहाब को हार का सामना करना पड़ गया था. इस सीट पर राजद को हिना शहाब के कारण तीसरे नंबर पर रहना पड़ गया था. जदयू उम्मीदवार की यहां जीत हुई थी. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार हिना शहाब दूसरे नंबर पर रही थीं.
शहाबुद्दीन की मौत के बाद से लगातार ये अटकलें लगाई जा रही थी कि ओसामा जल्द ही राजनीति में कदम रख सकते हैं और राजद के टिकट पर चुनाव भी लड़ सकते हैं. इस अटकलों पर आज मोहर लग गई और ओसामा ने राजद का दामन थाम लिया है. ओसामा पर कई केसेस भी चल रहे हैं, वह बिहार के मोतिहारी गोलीकांड में एक बार जेल भी जा चुके हैं.