Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: Oppo ने 11 अगस्त 2025 को भारत में अपना नया परफॉर्मेंस-सेंट्रिक स्मार्टफोन Oppo K13 Turbo Pro 5G लॉन्च करने की घोषणा की है. यह स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है, जो इसे Poco F7 5G के साथ सीधे मुकाबले में लाता है. दोनों ही फोन मिड-रेंज सेगमेंट में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. आइए जानते हैं कौन बेहतर विकल्प होगा.
डिजाइन और डिस्प्ले
Oppo K13 Turbo Pro 5G में “Neon Turbo” डिजाइन के साथ मेटैलिक रियर पैनल और RGB लाइटिंग दी गई है. Poco F7 5G ड्यूल-टोन प्रीमियम डिजाइन और IP3 रेटिंग के साथ वॉटर-डस्ट प्रोटेक्शन प्रदान करता है. डिस्प्ले की बात करें तो Oppo में 6.80 इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन है, जबकि Poco में 6.83 इंच AMOLED डिस्प्ले है. दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट है, जो स्मूथ विजुअल अनुभव देता है.
कैमरा
Oppo K13 Turbo Pro 5G में 50MP मेन कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. Poco F7 5G में 50MP मेन कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 20MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरा सेटअप में Poco थोड़ा आगे है.
परफॉर्मेंस और स्टोरेज
दोनों फोन Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट से लैस हैं, जो बेहतर परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी देते हैं. Oppo K13 Turbo Pro 5G में 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज हो सकता है. Poco F7 5G में 12GB RAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज मिलता है.
कीमत
Oppo K13 Turbo Pro 5G की कीमत ₹40,000 से कम हो सकती है. Poco F7 5G ₹31,999 से शुरू होता है (12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट).
कौन बेहतर?
अगर आप ज्यादा RAM और RGB लाइटिंग चाहते हैं तो Oppo K13 Turbo Pro 5G बेहतर विकल्प हो सकता है. वहीं Poco F7 5G बेहतर कैमरा सेटअप और किफायती कीमत के साथ ज्यादा वैल्यू देता है. दोनों फोन Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ शानदार परफॉर्मेंस देते हैं.
इसे भी पढ़ें-
iPhone 17 सीरीज की चारों मॉडल्स का हुआ खुलासा, लॉन्च डेट ने मचाई सनसनी
आज के चालाक पहेली ने दिमाग घुमा दिया, क्या आपने CORAL सही पकड़ा?