Operation Sindoor: नई दिल्ली: भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में जबर्दस्त कार्रवाई करते हुए 9 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. इस ऑपरेशन को ‘सिंदूर’ नाम दिया गया, जिसे 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए शुरू किया गया था. भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बुधवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में इस ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी दी.
खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई, आतंकियों की कमर तोड़ी
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि यह कार्रवाई मंगलवार देर रात 1 बजकर 5 मिनट पर शुरू हुई और महज 25 मिनट में यानी 1 बजकर 30 मिनट तक पूरी कर ली गई. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस ऑपरेशन में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, क्योंकि पाकिस्तान लगातार आतंकियों को पनाह देता आ रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कार्रवाई पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी.
#WATCH | #OperationSindoor | Terror site Markaz Subhan Allah, Bahawalpur, Pakistan, the headquarters of Jaish-e-Mohammed, targeted by Indian Armed Forces." pic.twitter.com/iM4s91ktb8
— ANI (@ANI) May 7, 2025
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इस ब्रीफिंग में बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद स्थित लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग सेंटर, बरनाला कैंप और सियालकोट के महमूना कैंप को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि इन ठिकानों पर हमला करके आतंकियों की रीढ़ तोड़ने की रणनीति अपनाई गई, क्योंकि इन्हीं स्थानों पर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता था।
पहलगाम हमले का करारा जवाब
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत में 2001 के संसद हमले से लेकर 2008 के मुंबई आतंकी हमले, उरी, पुलवामा और हाल ही में हुए पहलगाम हमले से जुड़ी क्लीपिंग दिखाईं. उन्होंने पहलगाम हमले को कायराना हरकत बताते हुए कहा कि यह जम्मू-कश्मीर की शांति भंग करने की साजिश थी. उन्होंने बताया कि हमले के बाद हमलावरों से जुड़ी जानकारी जुटाई गई और यह स्पष्ट हो गया कि लश्कर-ए-तैयबा का इसमें हाथ था.
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor| Col. Sofiya Qureshi, while addressing the media, presents videos showing destroyed terror camps, including from the Muridke where those involved in the 2008 Mumbai Terror attacks – Ajmal Kasab and David Headley received their training…" pic.twitter.com/tNpsDf92Wu
— ANI (@ANI) May 7, 2025
इसे भी पढ़ें-
- चुन-चुन कर मारेंगे; गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवादियों को दी खुली चेतावनी
- सीमा पर गरजेगा भारत का आसमान, राफेल-मिराज की दहाड़ से थर्राएगा पाकिस्तान
- ‘काश मैं भी मारा जाता’; ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के खात्मे से बौखलाया आतंकी मसूद अजहर, जारी की भावुक चिट्ठी
- ”ऑपरेशन सिंदूर” का कहर; लहूलुहान हुआ पाकिस्तानी शेयर बाजा
विदेश सचिव ने आगे कहा कि पाकिस्तान लगातार दुनिया को गुमराह कर रहा है और उसकी धरती का इस्तेमाल भारत में दंगे भड़काने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने खेद व्यक्त किया कि दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की. मिस्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत ने आज अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पूरी जिम्मेदारी से इस आतंकी हमले का जवाब दिया है. आतंकवाद को रोकने के लिए यह जवाबी कार्रवाई आवश्यक थी.
प्रेस ब्रीफिंग में दिखी महिला शक्ति
इस महत्वपूर्ण प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ भारतीय सेना और वायुसेना की दो महिला अधिकारियों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही. विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन की बारीकियों को साझा किया, जो भारतीय सशस्त्र बलों में महिला शक्ति की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है.
#WATCH | Video shows multiple hits on the Mundrike and other terrorist camps in Pakistan and PoJK
— ANI (@ANI) May 7, 2025
Col. Sofiya Qureshi says, "No military installation was targeted, and till now there are no reports of civilian casualties in Pakistan." pic.twitter.com/zoESwND7XD
यह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की आतंकवाद के खिलाफ अपनी सीमाओं की रक्षा करने और अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रमाण है. इस त्वरित और सटीक कार्रवाई ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठनों को स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा और उसका मुंहतोड़ जवाब देगा.
हाइलाइट्स
- भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया.
- यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई.
- ऑपरेशन 22 अप्रैल को हुए हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए शुरू किया गया.
- कार्रवाई मंगलवार देर रात 1:05 बजे से 1:30 बजे तक चली.
- निशाना बनाए गए ठिकानों में लश्कर के ट्रेनिंग सेंटर और कैंप शामिल थे.
- प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन की जानकारी दी.
- विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत ने पूरी जिम्मेदारी से अपने अधिकार का इस्तेमाल किया.
#WATCH |Delhi | #OperationSindoor| Wing Commander Vyomika Singh says, "Operation Sindoor was launched by the Indian Armed Forces to deliver justice to the victims of the Pahalgam terror attack and their families. Nine terrorist camps were targeted and successfully destroyed…… pic.twitter.com/Gmw6WHrYVO
— ANI (@ANI) May 7, 2025