Malaika Arora Father Suicide: पिता की मौत की खबर सुनकर मलाइका आरोड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनका रो-रो कर हाल बुरा है. एक्ट्रेस के पिता अनिल अरोड़ा ने बुधवार की सुबह 9 बजे बांद्रा के बिल्डिंग आयशा मैनॉर की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है.
Malaika Arora Father Suicide: इस मुश्किल घड़ी में मलाइका अरोड़ा का हिम्मत बढ़ाने के लिए उनके एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर एक्ट्रेस के घर पहुंचे. इस बीच उन्हें गेट पर ही पैपराजी ने रोकने की कोशिश की लेकिन एक्टर तेजी से गेट के अंदर घुसते नजर आए. अनिल अरोड़ा की मौत की खबर सुनते ही बिल्डिंग के बाहर एक्स पति अरबाज खान और बेटे अरहान खान पहुंचे. इनके अलावा सलीम खान, सलमा खान, सोहैल खान समेत पूरा खान परिवार भी परिवार को सांत्वना देने पहुंचा.
Arjun Kapoor reaches Malaika Arora's mother residence to support the family 🙏 pic.twitter.com/FNPjErr7dp
— Take One Filmy (@TakeOneFilmy) September 11, 2024
Malaika Arora के पिता ने बुधवार की सुबह बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. मुंबई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मुंबई पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही एक्ट्रेस के पिता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जा चुका है.
Malaika Arora’s father, Anil Arora, has reportedly died by suicide. ANI said he jumped from a terrace, and an investigation is underway.
— Mid Day (@mid_day) September 11, 2024
Police were seen at Malaika's mother's house following the passing of her father, Anil Arora. Arbaaz Khan also arrived at the residence to… pic.twitter.com/QWMJGju6Kl
डीसीपी क्राइम ब्रांच ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें : एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल ने छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
एएनआई के एक रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी क्राइम ब्रांच तिलक रोशन ने के अनुसार “अनिल अरोड़ा (62) का शव बरामद हुआ है. वह छठी मंजिल पर रहते थे. हम आगे की जांच कर रहे हैं और हमारी टीम यहां है. हम सभी पहलुओं की विस्तार से जांच कर रहे हैं. फोरेंसिक टीमें भी यहां हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जा रहा है.” घटना को आत्महत्या बताते हुए कहा कि, “हम हर चीज की विस्तार से जांच कर रहे हैं. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या लग रही है, हम जांच कर रहे हैं.”