Stree 2 Box Office Collection Day 1: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया. हॉरर कॉमेडी मूवी को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. ‘सरकटे का आतंक’ लोगों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रहा. ऐसा लग रहा है दर्शकों को ‘सरकटे का आतंक’ पसंद आ रहा है.
Stree 2 Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया. फिल्म ने कई सुपरहिट मूवीज को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया. आपको बताते हैं पहले दिन की कमाई. ‘स्त्री 2’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. इस मूवी के गानों और ट्रेलर ने रिलीज से पहले ही ऐसा माहौल बना दिया था कि लोगों में इस हॉरर कॉमेडी को लेकर एक्साइटमेंट पीक पर पहुंच थी. फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है और इसने सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 को पीछे छोड़ दिया. वहीं, अक्षय कुमार की खेल-खेल में और जॉन अब्राहम की मूवी वेदा को भी इसने काफी पीछे छोड़ दिया.
15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है. ओपनिंग डे पर धुआंधार कमाई की है. स्त्री 2 भारत में लगभग 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को स्पेशल ओपनिंग प्रीमियर में करीब 8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. उसके बाद जब ये 15 अगस्त को रिलीज हुई तो इसने कुल 46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अबतक इसने टोटल कमाई 54.35 करोड़ रुपये की कर ली है. इसके अलावा इसने साल 2017 में रिलीज हुई बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला. बाहुबली 2 ने हिंदी वर्जन में 41 करोड़ कमाए थे.
15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 ने ओपनिंग डे पर धुआंधार कमाई की. इस साल की स्त्री 2 सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को को स्पेशल ओपनिंग प्रीमियर में करीब 8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. उसके बाद जब ये 15 अगस्त को रिलीज हुई तो इसने कुल 46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अबतक इसने टोटल कमाई 54.35 करोड़ रुपये की कर ली है. ऐसा लग रहा है दर्शकों को ‘सरकटे का आतंक’ पसंद आ रहा है. सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड की मानें तो अक्षय कुमार, तापसी पन्नू की मूवी खेल-खेल में ने सिर्फ 5 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकि वेदा ने ओपनिंग डे पर 6.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
‘स्त्री 2’ ने तोड़ा KGF 2, ‘वॉर’ और गदर 2 का रिकॉर्ड
‘स्त्री 2’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़ गया है और इस फिल्म की सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही है. फिल्म की कहानी से लेकर स्टार कास्ट की परफॉर्मेस ने दर्शको का दिल जीत लिया है. जिसके चलते ‘स्त्री 2’ ने बंपर ओपनिंग की है. वहीं फिल्म ने 54 करोड़ की दमदार ओपनिंग के साथ केजीएफ 2 और वॉर सहित कई फिल्मों के ओपनिंग डे के कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.
‘स्त्री 2’ स्टार कास्ट
‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव पंकज त्रिपाठी, आपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया ने कैमियो किया है. मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज बैनर के तहत दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे ने इसे प्रोड्यूस किया है.