Odisha Heavy Rain: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि 30 सितंबर को उत्तरी अंडमान सागर में एक ऊपरी वायु चक्रवातीय परिसंचरण विकसित हो सकता है. इसके असर से एक अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी और मध्य हिस्सों में लो-प्रेशर एरिया बनने की संभावना है.
एक अक्टूबर को भारी बारिश और तेज हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक, 1 अक्टूबर को ओडिशा के मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़, गजपति और गंजम जिलों में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें-बिहार की राजधानी में मेट्रो का अंतिम ट्रायल 29 सितंबर को, जल्द हो सकता है उद्घाटन
दो अक्टूबर को अलर्ट जारी
2 अक्टूबर को राज्य के कालाहांडी, कंधमाल, रायगढ़, कोरापुट, मलकानगिरी, गंजम, गजपति, कटक, मयूरभंज, क्योंझर, नयागढ़, खुर्दा और पुरी जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है.
तीन अक्टूबर को इन जिलों में होगी बारिश
3 अक्टूबर को नबरंगपुर, नुआपाड़ा, बोलांगीर, कालाहांडी और बरगढ़ जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने मछुआरों को 1 और 2 अक्टूबर को समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें-
दवाओं पर 100% टैरिफ, बढ़ेगा अमेरिका का हेल्थ खर्च; ट्रंप का अमेरिकियों को झटका!
जीएसटी में कटौती का सिलसिला जारी रहेगा, पीएम मोदी बोले- जनता को लगातार मिलेगी राहत