Nokia-Nvidia Partnership: AI नेटवर्किंग के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए Nvidia ने फिनलैंड की टेलीकॉम दिग्गज Nokia में 1 बिलियन डॉलर यानी करीब ₹8,300 करोड़ का निवेश किया है. (nvidia nokia 6g ai deal) इस रणनीतिक डील के बाद Nokia के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई और कंपनी का स्टॉक 2016 के बाद पहली बार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.
AI और 6G तकनीक में साझेदारी
दोनों कंपनियों ने मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नेटवर्किंग सॉल्यूशंस विकसित करने का ऐलान किया है. इस साझेदारी के तहत Nvidia और Nokia मिलकर ऐसे एडवांस्ड डेटा सेंटर प्रोडक्ट्स तैयार करेंगी जो Nvidia की अगली पीढ़ी की AI इंफ्रास्ट्रक्चर योजनाओं का हिस्सा होंगे. साथ ही, यह सहयोग 6G नेटवर्क तकनीक के विकास को भी नई दिशा देगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों कंपनियां T-Mobile U.S. के साथ मिलकर अगले साल से AI-सक्षम रेडियो नेटवर्किंग तकनीक का ट्रायल शुरू करेंगी.
डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर पर नजर
कंसल्टिंग फर्म McKinsey के मुताबिक, 2030 तक डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर में दुनियाभर में $1.7 ट्रिलियन से अधिक निवेश होने की संभावना है. AI टेक्नोलॉजी के तेज विस्तार ने इस क्षेत्र में मांग को कई गुना बढ़ा दिया है. Nvidia इस समय डेटा सेंटर चिप मार्केट में लगभग एकाधिकार की स्थिति में है और OpenAI, Microsoft जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ पहले से ही कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें-Oppo Find X9 और X9 Pro ग्लोबल लॉन्च, भारत में भी जल्द एंट्री होगी और यहीं होगा असेंबल
Nokia के लिए नए युग का अवसर
मार्केट एनालिस्ट Paolo Pescatore का मानना है कि यह डील दर्शाती है कि Nokia भविष्य के 6G और AI नेटवर्किंग युग में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार है. कंपनी के CEO Justin Hotard—जो पहले Intel के डेटा सेंटर डिवीजन का नेतृत्व कर चुके हैं—अब Nokia के डेटा सेंटर व्यवसाय को तेज़ी से विस्तार देने में जुटे हैं. हाल ही में कंपनी ने अमेरिकी फर्म Infinera का अधिग्रहण किया था, जिससे उसकी ऑप्टिकल नेटवर्किंग क्षमताएं और मजबूत हुई हैं.
Nvidia-Nokia डील की फाइनेंशियल डिटेल्स
इस समझौते के तहत Nokia, Nvidia को 166,389,351 नए शेयर जारी करेगी जिन्हें Nvidia $6.01 प्रति शेयर के हिसाब से खरीदेगी. इस घोषणा के तुरंत बाद Nokia के शेयरों में 20.86% की उछाल आई, जो जनवरी 2016 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है.
इसे भी पढ़ें-
OnePlus स्मार्टफोन सेल शुरू, 5 प्रीमियम फोन पर धमाकेदार ऑफर, देखें पूरी लिस्ट
iPhone 17 की पहली सेल में हंगामा, खरीदने की होड़ में भिड़े फैन्स, देखें वीडियो
iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानें कहां और कितने में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं
OnePlus 12R vs Samsung Galaxy S24 FE – ₹40,000 में कौन है असली चैंपियन?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

