22.1 C
Delhi
Thursday, October 30, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Nvidia ने रचा इतिहास: बनी दुनिया की पहली $5 ट्रिलियन वैल्यू वाली टेक कंपनी

Nvidia 5 Trillion Dollar Company: Nvidia ने Nasdaq पर इतिहास रचते हुए $5 ट्रिलियन मार्केट वैल्यू पार की है. यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गई है. Nvidia के शेयरों में पिछले छह महीनों में 84% तक की तेजी आई है.

Nvidia 5 Trillion Dollar Company:
टेक्नोलॉजी की दुनिया में नया अध्याय जोड़ते हुए अमेरिकी चिपमेकर Nvidia ने Nasdaq पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है. कंपनी का मार्केट वैल्यू $5 ट्रिलियन (करीब ₹417 लाख करोड़) के पार पहुंच गया है, जिससे यह दुनिया की पहली ऐसी टेक कंपनी बन गई है जिसने यह मुकाम हासिल किया है. Nvidia अपने हाई-परफॉर्मेंस ग्राफिक्स चिप्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी तकनीकों के लिए जानी जाती है.

क्या है Nvidia?

एनवीडिया कॉर्पोरेशन (NVIDIA Corporation) की स्थापना 1993 में जेनसन हुआंग, क्रिस मलाचोवस्की और कर्टिस प्रीम ने की थी. इसका मुख्यालय सांता क्लारा, कैलिफोर्निया में है. यह कंपनी गेमिंग, प्रोफेशनल विज़ुअलाइजेशन, डेटा सेंटर्स और ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए उन्नत GPU (Graphics Processing Unit) डिजाइन करती है. Nvidia ने AI और एक्सेलेरेटेड कंप्यूटिंग में क्रांति ला दी है. इसके प्रसिद्ध प्रोडक्ट्स जैसे NVIDIA RTX, DLSS और Omniverse ने ग्राफिक्स और डिजिटल मॉडलिंग को नई दिशा दी है.

शेयरों में रैली से बनी $5 ट्रिलियन की कंपनी

Nvidia के शेयरों में पिछले महीनों से जबरदस्त तेजी दर्ज की जा रही है. बीते छह महीनों में कंपनी के स्टॉक ने करीब 84% रिटर्न दिया है, जबकि एक साल में इसकी कीमत में 44% की वृद्धि हुई है. मंगलवार को कंपनी का शेयर 5% बढ़कर $201.03 पर बंद हुआ, जिससे Nvidia का मार्केट कैप $5 ट्रिलियन के आंकड़े को पार कर गया.

शेयरों में उछाल के पीछे की वजह

Nvidia ने हाल में $500 बिलियन के नए ऑर्डर्स मिलने की घोषणा की है, जिनमें AI प्रोसेसर की बड़ी मांग शामिल है. कंपनी अमेरिकी ऊर्जा विभाग के लिए सात नए सुपरकंप्यूटर भी बना रही है. इनमें से सबसे पावरफुल सिस्टम में 100,000 Nvidia Blackwell AI चिप्स लगाए जाएंगे, जो देश के न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी प्रोग्राम को मजबूत करेंगे.

नई डील्स और निवेश रणनीति

Nvidia ने हाल ही में Nokia में $1 बिलियन का निवेश कर साझेदारी का विस्तार किया है. दोनों कंपनियां मिलकर AI-आधारित 6G नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी विकसित करेंगी. इस कदम से कंपनी का ध्यान AI इंफ्रास्ट्रक्चर और डेटा सेंटर क्षमता को और बढ़ाने पर केंद्रित है. CEO जेनसन हुआंग ने कहा कि Nvidia अब अमेरिका की तकनीकी प्रगति को नई दिशा देने के लिए काम कर रही है.

ट्रिलियन-डॉलर की यात्रा

Nvidia की मार्केट वैल्यू में तेज वृद्धि ने इसे तकनीकी इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी बना दिया है.

  • जून 2023: $1 ट्रिलियन मार्केट कैप पार किया.
  • 180 ट्रेडिंग दिनों बाद: $2 ट्रिलियन तक पहुंची.
  • अगले 66 दिनों में: $3 ट्रिलियन का आंकड़ा छुआ.
  • जुलाई 2025: $4 ट्रिलियन मार्केट वैल्यू हासिल की.
    अब Nvidia $5 ट्रिलियन पार कर विश्व की सबसे कीमती टेक कंपनी बन चुकी है.

Nasdaq की सबसे वैल्यूएबल कंपनी

Nvidia अब Nasdaq की सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनी बन गई है. उसके बाद Microsoft का स्थान है जिसकी वैल्यू $4 ट्रिलियन है, जबकि Apple करीब $3.99 ट्रिलियन पर तीसरे स्थान पर है. Nvidia की यह उपलब्धि टेक्नोलॉजी इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गई है.

इसे भी पढ़ें-

OnePlus स्मार्टफोन सेल शुरू, 5 प्रीमियम फोन पर धमाकेदार ऑफर, देखें पूरी लिस्ट

iPhone 17 की पहली सेल में हंगामा, खरीदने की होड़ में भिड़े फैन्स, देखें वीडियो

iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानें कहां और कितने में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं

OnePlus 12R vs Samsung Galaxy S24 FE – ₹40,000 में कौन है असली चैंपियन?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
23 ° C
23 °
23 °
94 %
4.1kmh
100 %
Thu
22 °
Fri
21 °
Sat
23 °
Sun
30 °
Mon
30 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here