NSUI protest Patna: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष का गुस्सा अब सड़कों पर दिखाई देने लगा है. गुरुवार को कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI ने विधानसभा घेराव की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने वाटर कैनन से रोकने की कार्रवाई की. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक के बाद कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. यह विरोध ऐसे समय में हो रहा है जब विधानसभा का मानसून सत्र जारी है और SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर सियासी संग्राम तेज हो गया है.
SIR के विरोध में सड़क पर उतरे NSUI कार्यकर्ता
गुरुवार को NSUI कार्यकर्ता पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से विधानसभा घेराव के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची में हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध किया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह कदम आगामी चुनावों को प्रभावित करने वाला है. जैसे ही कार्यकर्ता विधानसभा के नजदीक पहुंचे, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की.
VIDEO | Patna: Police use watercannon to disperse protesting NSUI workers.#patnanews #BiharNews
— Press Trust of India (@PTI_News) July 24, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/8WpuWF9um7
पुलिस से झड़प, वाटर कैनन से किया गया बल प्रयोग
प्रदर्शन कर रहे छात्र जब बैरिकेडिंग तोड़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और SIR को रद्द करने की मांग की.
सदन के अंदर भी गरमाया मामला
विधानसभा के मानसून सत्र में भी विपक्ष ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया. चौथे दिन भी SIR को लेकर सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ. विपक्षी विधायक काले कपड़े पहनकर सदन पहुंचे और इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया. इससे पहले बुधवार को भी विधानसभा की कार्यवाही बाधित रही थी.
इसे भी पढ़ें-बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने का मौका, देखें पूरी लिस्ट और कटऑफ
इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर
इसे भी पढ़ें-भागलपुर के 29 रूट बने अंतरक्षेत्रीय मार्ग, माल ढुलाई होगी आसान, यहां देखें पूरी लिस्ट
इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई