PhonePe Credit Line on UPI: फोन पे एक डिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म है. हाल के दिनों में ऐप में कुछ बदलाव हुए हैं. इसमें नये फीचर जोड़े गए हैं. यहां पर यूजर्स अब प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन को यूपीआई के साथ लिंक कर सकते हैं.
PhonePe Credit Line on UPI: फोन पे एक नया फीचर लेकर आया है. यूजर्स इसको पॉजिटिव तरीके से देख रहा है. वह नया फीचर प्री-अप्रूव्ड फीचर है. रोजमर्रा की खरीदारी के लिए क्रेडिट ऐक्सेस देता है.इसकी मदद से यूजर्स की परचेजिंग पावर ज्यादा होने की उम्मीद की जा रही है. प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन है, तो इसे बैंक के साथ लिंक कर सकते हैं. इसके बाद इसका इस्तेमाल यूपीआई अकाउंट की मदद से कर सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि ये आपके लिए एक प्रकार से डेबिट कार्ड की तरह काम करेगी. इसकी मदद से आसानी से पेमेंट कर सकेंगे और बिना सेविंग्स अकाउंट का इस्तेमाल किये ही ऐसा कर सकते हैं. फोन पे का यह फीचर ऐसे लोगों को काफी पसंद आने वाला है, जिनके पास क्रेडिट लाइन है.
यह फीचर ऐसा है कि बिना बैंक अकाउंट से भुगतान सीधे क्रेडिट लाइन से कर सकते हैं. जो रोजमर्रा की खरीदारी के लिए क्रेडिट ऐक्सेस देता है. यानी आप बिना बैंक अकाउंट से भुगतान किये ही सीधे भुगतान कर सकते हैं. ऐसा लगेगा कि जैसे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट कर रहे हैं. इससे आप सेल को भी बढ़ा सकते हैं. नया फीचर आपको पेमेंट करने की अनुमति देता है और इसमें हर कोई शामिल हो सकता है.