IDBI बैंक में निकली 676 पदों पर भर्ती
IDBI Bank Recruitment: वाह! IDBI बैंक में ग्रेजुएट युवाओं के लिए शानदार अवसर आया है. 676 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है, और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. IDBI बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 8 मई 2025 से हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2025 निर्धारित है. इसलिए, अगर आप योग्य हैं, तो बिना देर किए आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 676 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जो कि जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पद हैं. अब बात करते हैं कि इस अवसर का लाभ कौन उठा सकता है.
इच्छुक उम्मीदवार IDBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप सीधे इस लिंक पर भी क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं. https://ibpsonline.ibps.in/idbiamapr25
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है, जो इस प्रकार है.
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे.