IDBI Bank Recruitment: वाह! IDBI बैंक में ग्रेजुएट युवाओं के लिए शानदार अवसर आया है. 676 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है, और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. IDBI बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 8 मई 2025 से हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2025 निर्धारित है. इसलिए, अगर आप योग्य हैं, तो बिना देर किए आवेदन कर सकते हैं.
676 पदों पर की जायेगी नियुक्ति
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 676 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जो कि जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पद हैं. अब बात करते हैं कि इस अवसर का लाभ कौन उठा सकता है.
पात्रता मापदंड(Eligibility Criteria)
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा–
- आवेदकों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है.
- सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन प्रक्रिया–
इच्छुक उम्मीदवार IDBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप सीधे इस लिंक पर भी क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं. https://ibpsonline.ibps.in/idbiamapr25
आवेदन शुल्क-
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है, जो इस प्रकार है.
- जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी: ₹ 1050
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी: ₹ 250
महत्वपूर्ण तिथियां–
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 8 मई 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 20 मई 2025
- भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि: 8 जून 2025
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे.