Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस और भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के निर्माण श्रमिकों को विशेष सौगात दी. बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के तहत 16,04,929 श्रमिकों के बैंक खातों में सीधे 5,000 रुपये की राशि डाली गई. इस योजना पर कुल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपये खर्च किए गए, जो लाभार्थियों तक सीधे ट्रांसफर किए गए हैं.
श्रमिकों को मिलेगा आर्थिक सहारा
नीतीश कुमार ने कहा कि निर्माण कार्यों में जुटे श्रमिक राज्य की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस वित्तीय मदद से उनके परिवारों की स्थिति बेहतर होगी और सामाजिक-आर्थिक विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार श्रमिकों की भलाई और सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयास कर रही है.
प्रतिज्ञा योजना पोर्टल लॉन्च
इसी मौके पर मुख्यमंत्री ने “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” के वेब पोर्टल की शुरुआत भी की. इस योजना का मकसद है समाज के उन वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ना, जो अब तक विकास की दौड़ से पीछे रह गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल गरीब और वंचित तबके के लिए एक नया अवसर साबित होगी.
प्रधानमंत्री को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच X के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री निरंतर देश और जनता की सेवा में जुटे हैं और उनका समर्पण हम सबके लिए प्रेरणादायक है.
इसे भी पढ़ें-
अचानक बिहार पहुंचने जा रहे हैं अमित शाह, क्या राजनीति में आने वाला है नया मोड़?
AI वीडियो पर हंगामा, कांग्रेस ने कहा- किसी मां को राजनीति में घसीटना गलत
बीजेपी को जन सुराज का समर्थन, PK बोले-कांग्रेस अभद्रता पर माफी मांगे
बैलवा बेलगाम हो गया है, उसे नाथिए; तेज प्रताप यादव का बिना नाम लिए भाई बीरेंद्र पर हमला