32.5 C
Delhi
Sunday, August 17, 2025
- Advertisment -

Night Guard Murder: धनबाद में नाईट गार्ड की हत्या; पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट, हिरासत में सहकर्मी

Night Guard Murder: धनबाद  में  केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित चिल्ड्रेन पार्क के समीप गुरुवार की रात एक सनसनीखेज वारदात में श्रीराम ईपीसी कंपनी के 40 वर्षीय नाइट गार्ड मिथलेश रवानी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उनका शव शुक्रवार सुबह थाना के निकट बजरंग बली चबूतरा परिसर में बरामद हुआ. मृतक के सिर के पास सीमेंट और गिट्टी से बना एक भारी पत्थर मिला है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि इसी से उनकी जान ली गई.

घटना की सूचना मिलते ही केंदुआडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय और सब इंस्पेक्टर धीरज मिश्रा समेत पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने तत्काल मृतक के परिजनों को सूचित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया.

इस बीच, मृतक का पुत्र राजा कुमार अपने चाचा के साथ केंदुआडीह थाना पहुंचा और अज्ञात अपराधियों द्वारा अपने पिता की हत्या की आशंका जताते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए मृतक के एक सहकर्मी, उपेंद्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

नवादा में रहता है मिथिलेश का परिवार, अकेले निभा रहे थे ड्यूटी

राजा कुमार ने बताया कि उनके पिता मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के ओहारी गांव के रहने वाले थे. पहले उनका परिवार जीपी कैंप अलकुसा के पास पुराने बीसीसीएल क्वार्टर में रहता था. क्वार्टर की जर्जर हालत के कारण, लगभग चार-पांच साल पहले परिवार के अन्य सदस्य नवादा चले गए थे, जबकि मिथिलेश धनबाद नगर निगम के पाइपलाइन कार्य में लगी श्री राम ईपीसी कंपनी में सुरक्षाकर्मी के तौर पर कार्यरत थे और यहीं रह रहे थे. कंपनी ने उन्हें केंदुआडीह थाना के सामने चिल्ड्रेन पार्क में रखे पाइपों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी थी.

पुलिस को तलाश है मृतक के मोबाइल और टॉर्च की

पुलिस फिलहाल मिथिलेश रवानी के एक छोटे की-पैड मोबाइल और एक टॉर्च की तलाश कर रही है, जो घटनास्थल से गायब हैं. राजा ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे उनके पिता ने घर पर फोन कर अपनी मां से बात की थी. शुक्रवार सुबह उन्हें इस दुखद घटना की जानकारी मिली.

शरीर पर मिले चोट के निशान, घटनास्थल पर पसरा सन्नाटा

मिथिलेश रवानी का शव चिल्ड्रेन पार्क स्थित बजरंगबली के चबूतरे पर हरे रंग की दरी पर पड़ा हुआ था. उनके बाईं भौं के पास कटे का निशान और बाईं कान के पास जख्म देखा गया है. चबूतरे के पास ही घनी आबादी है. पुलिस ने घटनास्थल से एक पत्थर जब्त किया है. सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने नाइट ड्यूटी के लिए दो गार्ड नियुक्त किए थे, लेकिन गुरुवार को एक गार्ड अनुपस्थित था, जिसके कारण मिथिलेश अकेले ही ड्यूटी पर तैनात थे. शुक्रवार सुबह जब लोग घटनास्थल के पास पहुंचे, तो उन्हें मिथिलेश का शव मिला.

केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय के अनुसार, मिथिलेश एक निजी सुरक्षा गार्ड थे और गुरुवार रात अज्ञात अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी. इस निर्मम हत्याकांड से इलाके में शोक और दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
light rain
36.8 ° C
36.8 °
36.8 °
41 %
4.3kmh
71 %
Sun
36 °
Mon
36 °
Tue
35 °
Wed
35 °
Thu
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close