37.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    HomeHomeGiridih में NIA का रेड, नक्सलियों के चार ठिकानों पर छापेमारी, दर्जनभर...

    Giridih में NIA का रेड, नक्सलियों के चार ठिकानों पर छापेमारी, दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ

    NIA ने बुधवार को गिरिडीह के मधुबन में छापेमारी की. नक्सलियों के चार ठिकानों पर टीम पहुंची और उन्हें छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं. वहीं, दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

    National Investigation Agency (NIA) की टीम गिरीडीह के मधुबन थाना क्षेत्र में नक्सलियों की तलाश में पहुंची और उनसे जुड़े लोगों के चार ठिकानों पर छापेमारी की. केंद्रीय एजेंसी दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. छापेमारी में कई लोगों के घरों से मोबाइल के अलावा महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं. जिसको जब्त कर आधा दर्जन लोगों को नोटिस थमाया है और 27 जून को रांची स्थित अपने कार्यालय में बुलाया है.

    हाथ लगे हैं कई महत्वपूर्ण दस्तावेज
    एनआइए की टीम बुधवार की सुबह पांच बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नक्सली संगठन से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. छापेमारी सुरेश तुरी, द्वारिका राय, अजीत राय और मनोज महतो के घर में की गयी. कई लोगों के घरों से नक्सली संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज एनआइए के हाथ लगे हैं. अधिकारियों ने घंटों कई मामलों में पूछताछ की. हालांकि, अब तक किसी के गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है. सूत्रों की मानें तो छापेमारी की इस कार्रवाई के लिए अलग-अलग राज्यों के एनआइए से जुड़े अधिकारियों को शामिल किये गये हैं. बताया जाता है कि गुरुवार को भी जांच जारी रहेगी.

    NIA ने कृष्णा उर्फ सौरभ का फोटो दिखाकरकिया सत्यापन
    एनआइए की टीम मधुबन, ढोलकट्टा, दलान चलकरी, बिरनगड्डा, खरपोका और बंदखारो में कई लोगों के घरों में पहुंची. हिरासत में लिए गए लोगों से काफी देर तक लेवी के साथ नक्सलियों से जुड़े कई सवाल किये गये. टीम ने प्रतिबंधित मजदूर संगठन समिति के कई लोगों से भी पूछताछ की है. साथ ही, कृष्णा उर्फ सौरभ का फोटो दिखाकर एनआइए के अधिकारी सत्यापन भी कर रहे थे.

    लेवी देनेवाले के साथ समर्थन देनेवाले भी रडार पर
    संदिग्धों से पूछताछ में लेवी और कई सफेदपोश से जुड़े संबंधित सवाल भी किये गये हैं. एनआइए यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पारसनाथ के इलाके में नक्सली संगठन को कहां-कहां से आर्थिक सहायता मिल रही है. सूत्रों की मानें तो लेवी देनेवालों के साथ नक्सलियों को समर्थन करनेवाले सफेदपोश भी एनआइए के रडार पर हैं.

    पारसनाथ इलाके में कई हार्डकोर नक्सली और इनामी नक्सलियों की गतिविधियां रही हैं. वस्तुस्थिति का पता लगाने के लिए एनआइए की टीम फिलहाल पीरटांड़ इलाके में कैंप किये हुए है. पूछताछ की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है. गुरुवार को भी कई लोगों से पूछताछ होगी. मजदूर संगठन समिति से जुड़े लोगों की वर्तमान में किस तरह की गतिविधियां चल रही हैं और वे लोग वर्तमान में किस संगठन से जुड़े हैं, इसे भी खंगाला जा रहा है. हाल में गठित असंगठित मजदूर मोर्चा के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है.

    Source Prabhat Khabar

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    62 %
    2.6kmh
    4 %
    Sat
    34 °
    Sun
    43 °
    Mon
    44 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें