29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    HomeबिहारNIA Raid: जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर NIA की...

    NIA Raid: जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर NIA की रेड, 19 घंटे चली छापेमारी में करोड़ों रुपये कैश और हथियार बरामद

    NIA Raid : गया में पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर 19 घंटे चली छापेमारी में एनआइए की टीम अपने साथ 4.03 करोड़ से अधिक कैश, कारोबार से जुड़े कागजात और निजी गार्ड के हथियार जब्त कर पटना ले गयी. छापेमारी के दौरान एसबीआइ से नोट गिनने वाली मशीन तक मंगानी पड़ी.

    बिहार में NIA की रेड

    NIA Raid : गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एपी कॉलोनी में स्थित पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी के घर पर गुरुवार सुबह करीब पांच बजे एनआइए की टीम पहुंची और रात 12 बजे के बाद घर निकली. मनोरमा देवी के घर को सुरक्षाबलों ने चारो तरफ से घेर लिया और एनआइए की टीम ने अंदर छापेमारी की. नक्सली कनेक्शन को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने यह छापेमारी की. मनोरमा देवी के घर में दबिश डालने वाली एनआइए को सफलता हाथ लगी और घर में रखे करोड़ों रुपए कैश व हथियार आदि मिले.

    कैश की गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने वाली मशीन भी मंगानी पड़ी. टीम ने अपने साथ 4.03 करोड़ से अधिक कैश, कारोबार से जुड़े कागजात और निजी गार्ड के हथियार जब्त कर पटना ले गयी. इस दौरान कैश की बरामदगी को लेकर एनआइए ने मनोरमा देवी से पूछताछ भी की है.

    क्या है एनआइए का दावा?

    एनआइए का कहना है कि इस बरामदगी से यह साफ होता है कि मगध जोन में प्रतिबंधित माओवादी संगठन को फिर से खड़ा करने की पूरी तैयारी चल रही थी. जांच एजेंसी के मुताबिक छापेमारी के दौरान हथियारों का जखीरा और कई दस्तावेज व डिवाइस बरामद किए गए. इसी कड़ी में एनआइए की टीम कैमूर पहुंची जहां नक्सली साहित्य प्रकाशित करने वाली एक प्रिंटिंग प्रेस के दफ्तर की भी तलाशी ली गयी. एनआइए की ओर से देर शाम इस छापेमारी को लेकर रिपोर्ट जारी किया गया.

    जानकारी के अनुसार बिहार में नक्सल गतिविधियों में शामिल आरोपियों के लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है. हाल में ही औरंगाबाद जिला में नक्सल गतिविधियों से संबंधित कई इनपुट्स मिले थे. पिछले साल नक्सल गतिविधियों से जुड़े मामले में सात अगस्त 2023 को दर्ज किया गया था. बिहार पुलिस के द्वारा मामला उसके बाद उसी केस को 26 सितंबर 2023 को NIA द्वारा उस केस को NIA की दिल्ली मुख्यालय ने टेकओवर किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने बिहार के पांच लोकेशन में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की है.

    मनोरमा देवी बोलीं

    मनोरमा देवी का कहना है कि बरामद पैसे के तमाम कागज और हिसाब मेरे पास है. ठेकेदारी में मजदूरों को देने के लिए पैसे रखने पड़ते हैं. मजदूरों को ही देने के लिए वो पैसे रखे थे. जो हथियार जब्त किए उसके बारे में भी मैने जानकारी दे दी है. उन्होंने मेरे बिजनस के बारे में पूछा उसकी जानकारी मैनें दे दी है.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    78 %
    2.1kmh
    5 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    42 °

    अन्य खबरें