भागलपुर में NIA की रेड
Bhagalpur News: भागलपुर में NIA(National Investigation Agency) की धमक से हड़कंप मच गया. एनएआइ की छापेमारी बुधवार को भीखनपुर निवासी नजरे सद्दाम के घर पर की गयी. सूत्रों की मानें, तो यह छापामारी देश विरोधी ताकतों से तार जुड़े होने के आरोप में की गई है.
Bhagalpur News: भागलपुर में NIA(National Investigation Agency) की धमक से हड़कंप मच गया. बुधवार को एनएआइ की छापेमारी भीखनपुर निवासी नजरे सद्दाम के घर पर की गयी है. सूत्रों की मानें, तो यह छापामारी देश विरोधी ताकतों से तार जुड़े होने के आरोप में की गई है.
इशाकचक थानाक्षेत्र के भीखनपुर स्थित घर पर दिल्ली-पटना से एनआईए की टीम पहुंची और नजरे सद्दाम के घर को खंगालने का काम किया. जिस समय टीम बड़ी मस्जिद लेन स्थित घर पर पहुंची तो परिवार सदस्य मौजूद मिले और टीम के पदाधिकारियों ने अलग-अलग पूछताछ की है.
मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर दिखा हैरान कर देने वाला नजारा, लेट होने पर दीवार फांदने की कोशिश-Video
सूत्रों की मानें, तो पूछताछ और तलाशी के क्रम में जाली नोटों के काले कारोबार से जुड़े कुछ दस्तावेज समेत विस्फोटकों से जुड़ी जानकारियां टीम को हाथ लगने की बात सामने आ रही है, लेकिन, आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा की निगरानी में जाली नोट के साथ मोतिहारी पुलिस ने नजरे सद्दाम समेत तीन तस्करों को पकड़ा था. यह बात 5 सितंबर 2024 की है. बताया जाता है कि उनके पास से पांच सौ रुपये नोट की शक्ल में तीन सौ जाली नोट बरामद किए गए थे. तस्करों के पास से तब एक लाख 95 हजार जाली रुपये मिले थे.
शिक्षक पुत्र नजरे सद्दाम सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी है.
भीखनपुर बड़ी मस्जिद लेन के समीप जब NIA की टीम छापेमारी के लिए पहुंची तो गली-मोहल्ले में उनके नाम का चर्चा तबतक होता रहा, जबतक टीम लौट नहीं गयी. लोग घरों की छत पर खड़े हो तरह -तरह की बातें कर रहे थे. भागलपुर एसएसपी हृदय कांत ने इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार को पुलिस टीम के साथ रेड में सहयोग के लिए लगाया था. जहां एक पुलिस जवानों से भरी बस के अलावा स्थानीय पुलिस की तीन गाड़ियां छापेमारी में लगाई गई थी. (इनपुट दैनिक जागरण)