Bhagalpur News: भागलपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 10 के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद गुनेश्वर मंडल ने आज 8 अगस्त 2025 को पद और गोपनीयता की शपथ ली. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने उन्हें शपथ दिलाई. इस अवसर पर अपर समाहर्ता दिनेश राम और उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी भी मौजूद रहीं.
वार्ड 10 के उपचुनाव में गुनेश्वर मंडल ने 30 जून 2025 को घोषित परिणाम में 238 मतों से जीत हासिल की थी. उन्होंने वहीदा प्रवीण और शाहिदा खातून को पछाड़ते हुए यह जीत दर्ज की थी. आज शपथ ग्रहण के साथ ही उन्होंने वार्ड प्रतिनिधि के रूप में आधिकारिक जिम्मेदारी संभाल ली है.
शपथ ग्रहण समारोह में दिखा गरिमामय माहौल
इसे भी पढ़ें-इंडियन नेवी में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के 260+ पदों पर भर्ती, मिलेगी लाखों में सैलरी
शपथ ग्रहण का आयोजन डीएम कार्यालय में हुआ, जहां गुनेश्वर मंडल को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति और पार्षद समर्थकों की सादगीपूर्ण भागीदारी ने आयोजन को गरिमामय बनाया.
जीत के दिन मना था उत्सव, आज मिली जिम्मेदारी
गुनेश्वर मंडल की जीत की घोषणा 30 जून को की गई थी. वोटों की गिनती सदर एसडीओ कार्यालय में हुई थी, जहां हर राउंड पर प्रत्याशियों और समर्थकों की नजरें टिकी थीं. जीत के बाद उनके समर्थकों ने फूल-मालाएं पहनाकर और गुलाल लगाकर जश्न मनाया था. अब शपथ लेने के बाद उनकी विधिवत जिम्मेदारी की शुरुआत हो गई है.
इसे भी पढ़ें-
भोलानाथ फ्लाईओवर; पांचवीं बार भेजी गई डिजाइन, रेलवे की जांच में अटका निर्माण
स्वच्छता पर ढिलाई नहीं चलेगी, गोराडीह में DCC ने दिखाया सख्त रवैया
गेंदखाना में बनेगा नया पार्क, नेहरू तालाब भी संवरेगा — प्री-बिड में सिर्फ एक ठेकेदार शामिल