एजुकेशन

BPSC की परीक्षा को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी, नॉर्मलाइजेशन की बात झूठी, तय समय पर होगा एग्जाम

Published by
By HelloCities24
Share

BPSC Exam: आगामी 13 दिसंबर को बिहार में होने वाले BPSC की 70 वीं परीक्षा को लेकर आयोग ने नया नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन में नॉर्मलाइजेशन की बात को बेबुनियाद बताया गया है. 

BPSC Exam: आगमी 13 दिसंबर को बिहार में होने वाले BPSC की 70वीं परीक्षा को लेकर आयोग ने नया नोटिफिकेशन जारी कर कहा, नॉर्मलाइजेशन की बात बेबुनियाद है. परीक्षा तय समय पर ही होगी. यानी, आयोग ने एक बार फिर से कंफर्म किया कि परीक्षा तय समय पर ही होगी. इस पूरे मुद्दे पर आयोग की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि दिनांक 13.12.2024 (शुक्रवार) को आयोजित की जाने वाली एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा में Normalization प्रक्रिया अपनाये जाने संबंधित भ्रामक ख़बरें विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर चलायी जा रही है. आयोग स्वयं हतप्रभ है कि Normalization की प्रक्रिया अपनाये जाने सम्बन्धी भ्रामक खबर कैसे एवं कहां से उत्पन्न हुआ है, जबकि Normalization अपनाये जाने संबंधी कोई प्रस्ताव ही नहीं था. 

संयुक्त परीक्षा में अपनाया नहीं जा रहा नॉर्मलाइजेशन

70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रकाशित विज्ञापन के किसी कण्डिका में इस परीक्षा के लिए Normalization अपनाने का उल्लेख नहीं किया गया है और न ही उसके बाद आयोग स्तर से उक्त परीक्षा Normalization प्रक्रिया से कराने की सूचना प्रकाशित की गई है. 

तय समय पर होगा एग्जाम

आयोग द्वारा उक्त परीक्षा के लिये विज्ञापन का प्रकाशन दिनांक 23.09.2024 को किया गया था, जिसमें ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि 28.09.2024 से 18.10.2024 तक निर्धारित की गयी थी. तत्पश्चात् अभ्यर्थियों की मांग एवं उनके हित को देखते हुये ऑनलाइन आवेदन की तिथि को विस्तारित करते हुये 04.11.2024 तक की गयी थी. अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि 13.12.2024 (शुक्रवार) को एकल पाली में (12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक) आयोजित की जायेगी, जिसमें Normalization जैसी कोई प्रक्रिया अपनाने का प्रस्ताव ही नहीं है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज