Site icon HelloCities24

Kashmir का नया सफर: कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू; जानें किराया-रूट और समय

Katra Srinagar Vande Bharat Train Fare Timing Route

Katra Srinagar Vande Bharat Train Fare Timing Route

Katra Srinagar Vande Bharat Train Fare Timing Route: भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में एक ऐतिहासिक पहल की है, जहाँ श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. यह कश्मीर घाटी की पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस ट्रेन से यात्रा का समय घटकर मात्र 3 घंटे रह जाएगा, जिससे क्षेत्र में पर्यटन और कनेक्टिविटी को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा. 7 जून से आम जनता के लिए उपलब्ध इस सेवा के लिए भारतीय रेलवे ने बुकिंग शुरू कर दी है, साथ ही किराए, रूट और समय सारिणी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी जारी कर दी है. यह नई ट्रेन सेवा कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगी.

जानें ट्रेन के बारे में खास बातें

  1. यात्रा समय: कटरा से श्रीनगर तक का सफर अब मात्र 3 घंटे में पूरा होगा.
  2. संचालन: यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी.
  3. विशेषता: यह वंदे भारत एक्सप्रेस विश्व के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज और भारत के पहले केबल-आधारित अंजि ब्रिज से होकर गुजरेगी, जो यात्रा को और भी दर्शनीय बना देगा.

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग (शेड्यूल)

इस रूट पर दोनों दिशाओं में दो-दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित होंगी:

कटरा से श्रीनगर:

श्रीनगर से कटरा (वापसी):

कितना होगा किराया? जानें:

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस में दो कैटेगरी उपलब्ध हैं: एसी चेयर कार (CC) और एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC).

कटरा से श्रीनगर (सुबह की ट्रेन – 26401):

कटरा से श्रीनगर (दोपहर की ट्रेन – 26403):

श्रीनगर से कटरा (ट्रेन नंबर 26402):

श्रीनगर से कटरा (ट्रेन नंबर 26404):

लोको पायलट ने इस परियोजना को चुनौतीपूर्ण बताया और इसके पूरा होने का श्रेय प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रयासों को दिया, जिससे कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने का सपना साकार हो सका है.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version