29.2 C
Delhi
Wednesday, July 23, 2025
- Advertisment -

Kashmir का नया सफर: कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू; जानें किराया-रूट और समय

Katra Srinagar Vande Bharat Train Fare Timing Route: यह कश्मीर घाटी की पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस ट्रेन से यात्रा का समय घटकर मात्र 3 घंटे रह जाएगा, जिससे क्षेत्र में पर्यटन और कनेक्टिविटी को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा. 7 जून से आम जनता के लिए उपलब्ध इस सेवा के लिए भारतीय रेलवे ने बुकिंग शुरू कर दी है.

Katra Srinagar Vande Bharat Train Fare Timing Route: भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में एक ऐतिहासिक पहल की है, जहाँ श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. यह कश्मीर घाटी की पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस ट्रेन से यात्रा का समय घटकर मात्र 3 घंटे रह जाएगा, जिससे क्षेत्र में पर्यटन और कनेक्टिविटी को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा. 7 जून से आम जनता के लिए उपलब्ध इस सेवा के लिए भारतीय रेलवे ने बुकिंग शुरू कर दी है, साथ ही किराए, रूट और समय सारिणी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी जारी कर दी है. यह नई ट्रेन सेवा कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगी.

जानें ट्रेन के बारे में खास बातें

  1. यात्रा समय: कटरा से श्रीनगर तक का सफर अब मात्र 3 घंटे में पूरा होगा.
  2. संचालन: यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी.
  3. विशेषता: यह वंदे भारत एक्सप्रेस विश्व के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज और भारत के पहले केबल-आधारित अंजि ब्रिज से होकर गुजरेगी, जो यात्रा को और भी दर्शनीय बना देगा.

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग (शेड्यूल)

इस रूट पर दोनों दिशाओं में दो-दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित होंगी:

कटरा से श्रीनगर:

  • ट्रेन नंबर 26401: प्रस्थान सुबह 8:10 बजे (श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन), बनिहाल ठहराव सुबह 9:56 बजे (2 मिनट), आगमन सुबह 11:08 बजे (श्रीनगर स्टेशन).
  • ट्रेन नंबर 26403: प्रस्थान दोपहर 2:55 बजे (कटरा), बनिहाल ठहराव शाम 4:40 बजे (2 मिनट), आगमन शाम 5:53 बजे (श्रीनagar).

श्रीनगर से कटरा (वापसी):

  • ट्रेन नंबर 26404: प्रस्थान सुबह 8:00 बजे (श्रीनगर), बनिहाल ठहराव सुबह 9:00 बजे (2 मिनट), आगमन सुबह 10:58 बजे (कटरा).
  • ट्रेन नंबर 26402: प्रस्थान दोपहर 2:00 बजे (श्रीनगर), बनिहाल ठहराव दोपहर 3:08 बजे (2 मिनट), आगमन शाम 4:58 बजे (कटरा).

कितना होगा किराया? जानें:

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस में दो कैटेगरी उपलब्ध हैं: एसी चेयर कार (CC) और एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC).

कटरा से श्रीनगर (सुबह की ट्रेन – 26401):

  • चेयर कार (CC): 715 रुपये
  • एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC): 1320 रुपये

कटरा से श्रीनगर (दोपहर की ट्रेन – 26403):

  • चेयर कार (CC): 660 रुपये
  • एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC): 1270 रुपये

श्रीनगर से कटरा (ट्रेन नंबर 26402):

  • चेयर कार (CC): 880 रुपये
  • एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC): 1515 रुपये

श्रीनगर से कटरा (ट्रेन नंबर 26404):

  • चेयर कार (CC): 715 रुपये
  • एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC): 1320 रुपये

लोको पायलट ने इस परियोजना को चुनौतीपूर्ण बताया और इसके पूरा होने का श्रेय प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रयासों को दिया, जिससे कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने का सपना साकार हो सका है.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
light rain
32.5 ° C
32.5 °
32.5 °
50 %
2.7kmh
95 %
Wed
41 °
Thu
42 °
Fri
38 °
Sat
35 °
Sun
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close