नेटफ्लिक्स से हटा दी जाएंगी बड़ी फिल्में
Netflix: नेटफ्लिक्स से अप्रैल के महीने में बॉलीवुड की कई फिल्में हट जाएंगी. इन फिल्मों में फवाद खान की एक फिल्म का भी नाम मौजूद है. वहीं, प्रियंका चोपड़ा की दो फिल्मों का नाम शामिल है. अगर आप भी नेटफ्लिक्स पर बॉलीवुड फिल्मों के शौकिन हैं, तो आपके लिए ये ये महत्वपूर्ण खबर है. 30 अप्रैल तक कुछ बड़ी और शानदार बॉलीवुड फिल्में नेटफ्लिक्स से हटा दी जाएंगी. दरअसल, नेटफ्लिक्स कई फिल्में और सीरीज अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ता है, तो कई फिल्में अपनी प्लेटफॉर्म से हटाता है. अप्रैल में भी नेटफ्लिक्स से कई फिल्में और सीरीज हटाई जा रही है. तो अगर आपने इन फिल्मों को अभी तक नहीं देखा, तो यह आखिरी मौका है.
शाहिद कपूर की एक और शानदार फिल्म ‘कमीने’ भी नेटफ्लिक्स से हटने वाली है. इस फिल्म में शाहिद कपूर ने दो अलग-अलग किरदार निभाए हैं, जो फिल्म को और भी दिलचस्प बनाते हैं. अगर आप एक सस्पेंस और थ्रिल से भरी फिल्म देखना चाहते हैं, तो इसको मिस मत कीजिए. 30 अप्रैल के बाद यह भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध नहीं रहेगी.
रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘बर्फी’ का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है. 2012 में रिलीज हुई यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है, जो एक दिव्यांग लड़के और उसकी जिंदगी की जटिलताओं को दर्शाती है. अगर आपने अब तक इसे नहीं देखा, तो 30 अप्रैल से पहले इसे जरूर देखें, क्योंकि इसके बाद यह नेटफ्लिक्स से हटा दी जाएगी.
काजोल, अर्जुन रामपाल और करीना कपूर की स्टारर ‘वी आर फैमिली’ एक दिलचस्प फैमिली ड्रामा है, जो रिश्तों की जटिलताओं को दर्शाता है. यह फिल्म आपको रिश्तों की अहमियत और परिवार के बीच प्यार की सच्चाई को समझने में मदद करेगी. 30 अप्रैल के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स से हट जाएगी, तो इस वीकेंड इसे जरूर देखें.
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की ‘जग्गा जासूस’ एक म्यूजिकल मिस्ट्री फिल्म है. इसमें रणबीर कपूर एक युवा जासूस का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने पिता को खोजने की कोशिश करता है. इसकी कहानी, संगीत और विजुअल्स सभी बहुत शानदार हैं. अगर आप इस फिल्म को मिस कर चुके हैं, तो यह आखिरी मौका है इसे देखने का, क्योंकि 30 अप्रैल के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स से हटा दी जाएगी.
अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म ‘दिल्ली 6’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. यह फिल्म दिल्ली के पुराने शहर की खूबसूरती और वहां रहने वाले लोगों की जिंदगियों को दिखाती है. अगर आपने यह फिल्म नहीं देखी है, तो यह अंतिम मौका है, क्योंकि 30 अप्रैल के बाद यह नेटफ्लिक्स से गायब हो जाएगी.
शाहिद कपूर की ‘हैदर’ फिल्म उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. यह फिल्म शेक्सपियर के नाटक ‘हैमलेट’ पर आधारित है, जो कश्मीर की पृष्ठभूमि में सेट की गई है.
द वेडिंग गेस्ट (The Wedding Guest), चिल्लर पार्टी (Chillar Party), टू फॉर द मनी (Two for the Money), दिस इज द एंड (This is the End), अंडरवर्ल्ड: ब्लड वॉर्स (Underworld: Blood Wars), अल्फा (Alpha) इन फिल्मों की भी लिस्ट में शामिल हैं, जो 30 अप्रैल के बाद नेटफ्लिक्स से हट जाएंगी.