Nepal Protest: पड़ोसी देश नेपाल इन दिनों उग्र आंदोलन की चपेट में है. राजधानी काठमांडू में भड़के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच झारखंड की राजधानी रांची से गए 12 लोग होटल में फंसे हुए हैं. सभी लोग रोट्रेक्ट क्लब ऑफ जीनिया के कार्यक्रम में शामिल होने 9 सितंबर को नेपाल पहुंचे थे. हालात बिगड़ने के कारण फिलहाल वे होटल से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, हालांकि सभी सुरक्षित हैं.
नेपाल पहुंचते ही बदली हालात की तस्वीर
क्लब की पूर्व अध्यक्ष सलोनी अरोड़ा ने जानकारी दी कि 11 और 12 सितंबर को काठमांडू में क्लब का कार्यक्रम होना था. सदस्य पर्यटन के उद्देश्य से दो दिन पहले ही पहुंच गए थे, लेकिन तभी से वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया. आंदोलन की स्थिति भयावह हो गई और बुधवार सुबह सेना को सड़कों पर उतरना पड़ा. कर्फ्यू लागू होने के कारण सभी को होटल में ही रुकना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें-रांची में इस्लामनगर से ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, झारखंड-दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
इंटरनेट सेवा ठप, दूतावास संपर्क में
काठमांडू में इंटरनेट सेवा बाधित होने से लगातार संपर्क बनाए रखना मुश्किल है. बावजूद इसके हालिया बातचीत में पुष्टि हुई है कि सभी लोग सुरक्षित हैं. होटल प्रशासन उन्हें भोजन और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. भारतीय दूतावास लगातार संपर्क में है और पर्यटकों से नेपाल सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें-नेपाल में बिगड़े हालात, स्थिरता भारत के लिए बेहद जरूरी, पीएम मोदी चिंतित

