Nepal Flood: नेपाल में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार बारिश बाढ़ आ गयी है. बाढ़ और भूस्खलन से करीब 60 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, 66 लोग लापता हुए हैं. काठमांडू में 226 घर जलमग्न हो गए हैं. भारी बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा है.
Nepal Flood: नेपाल में भारी बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा है. आपदा अधिकारियों ने अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में बाढ़ से कम से कम 60 लोगों की मौत हो गयी. 66 लाेग लापता है. नेपाल के कई हिस्से बारिश से जलमग्न हैं. एक हजार से ज्यादा लोगों को बचाया गया है.
बाढ़ की चेतावनी जारी
लगातार हो रही तेज बारिश के चलते आपदा अधिकारियों ने अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है. माई रिपब्लिका डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, काठमांडू में नौ, ललितपुर में 16, भक्तपुर में पांच, कवरेपालनचौक में तीन, पंचथर और धनकुटा में दो-दो तथा झापा और धाडिंग में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
स्कूल-कॉलेज तीन दिनों तक बंद
नेपाल में आयी बाढ़ ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. भारी बारिश की चेतावनी के बाद नेपाल के शिक्षा मंत्रालय ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को तीन दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है.
44 स्थानों पर मुख्य राजमार्ग अवरुद्ध
देशभर में 44 स्थानों पर मुख्य राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. यह भारी बारिश का परिणाम है. कार्यवाहक प्रधानमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री प्रकाश मान सिंह ने गृह मंत्री, गृह सचिव और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों समेत विभिन्न मंत्रियों की एक आपात बैठक बुलाई है और उन्हें खोज तथा बचाव अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने बताया कि काठमांडू में 226 मकान जलमग्न हो गए हैं. नेपाल पुलिस की ओर से लगभग तीन हजार सुरक्षाकर्मियों की बचाव टीम तैनात की गई है.