Earthquake in Nepal: नेपाल में भीषण भूकंप आया है, जिसके झटके भारत के कई हिस्सों, खासकर उत्तरी राज्यों में महसूस किए गए हैं. यानी, नेपाल ही नहीं बिहार-यूपी समेत दिल्ली-एनसीआर की भी धरती हिली है. पिछले दिनों म्यांमार में आए भूकंप की तबाही अभी भी पूरी दुनिया देख रही है. वहां राहत और बचाव का कार्य जारी है. इसी बीच नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल इसकी तीव्रता 5.0 रही.
नेपाल में शुक्रवार (4 अप्रैल) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप शुक्रवार देर शाम करीब 8 बजे आया. भूकंप का केंद्र नेपाल में 20 किलोमीटर की गहराई पर था. नेपाल के साथ-साथ भारत के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
An earthquake of magnitude 5.0 on the Richter scale struck Nepal, with light tremors being felt in North India. pic.twitter.com/u9IY0WIcjX
— ANI (@ANI) April 4, 2025
भारत के इन इलाकों की हिली धरती
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूपी के लखनऊ और उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में अचानक धरती हिली और अफरा-तफरी मच गई. पिथौरागढ़ में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई. राहत की बात यही है कि अभी तक भूकंप से किसी किस्म के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें
- सदन की लड़ाई पहुंची सुप्रीम कोर्ट, ओवैसी समेत कांग्रेस नेता ने विधेयक को दी चुनौती
- भागलपुर डीएम ने सबौर में खुद से हसुआ लेकर खेतों में लगे गेहूं फसल को काटा
- आयुष्मान भारत घाेटाले से जुड़े मामले में ईडी की रेड, रांची के कई इलाकों में छापा
- बिहार में इस जगह पर नहीं चलेगी दलाली, लगेंगे CCTV और रखी जायेगी विशेष नजर
- बिहार के गया में बड़ी कार्रवाई, 3 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
- बिहार के भागलपुर में डबल मर्डर, 2 युवकों को गोलियों से कर दिया छलनी
जापान की धरती बुधवार को हिली थी
जापान में भी धरती हिली थी. बुधवार (2 अप्रैल) को भूकंप आया था और तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई थी. तेज झटके आने के बाद डरकर लोग इधर-उधर भागते नजर आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप जापान के क्यूशू शहर में आया था.
म्यांमार में 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
बीते सप्ताह म्यांमार में भूकंप के कारण 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. हजारों लोग घायल हुए हैं. मलबा हटाने का काम जारी है. कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की उम्मीद है. बीते शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था.