27.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    HomeबॉलीवुडNeha Sharma Birthday: फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी बिहार की ये एक्ट्रेस,...

    Neha Sharma Birthday: फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी बिहार की ये एक्ट्रेस, जानें कैसे बनाई 33 करोड़ की संपत्ति

    Neha Sharma Birthday: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस नेहा शर्मा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत साल 2007 में तेलुगू फिल्म ‘चिरुथा’ से की थी.

    Neha Sharma Birthday: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस नेहा शर्मा(Neha Sharma) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत साल 2007 में तेलुगू फिल्म ‘चिरुथा’ से की थी. इस फिल्म में उनके साथ डेब्यू किया था साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण ने. उनकी एक्टिंग को सराहा गया और उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी जगह बनानी शुरू की. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के लिए चर्चा में रहती है. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस के लिए भी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री में काम कर रही हैं.

    बॉलीवुड में चुनौतियाें के बीच सफलता


    नेहा शर्मा (Neha Sharma) एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल, और व्यवसायी हैं. शर्मा ने तेलुगु फिल्म चिरुथा (2007) से अपने अभिनय की शुरुआत की और इसके बाद हिंदी फिल्म क्रूक (2010) से उनकी पहचान बनने लगी. फिल्म ‘क्रूक’ में उनके को-एक्टर थे इमरान हाशमी. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई, लेकिन नेहा की एक्टिंग ने लोगों का ध्यान खींचा. इसके बाद वो कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं.

    नेहा और आयशा दोनों बहनों ने चुनाव प्रचार किया

    एक्ट्रेस नेहा शर्मा बिहार के भागलपुर की रहने वाली है. नेहा की बहन आयशा शर्मा भी एक एक्ट्रेस हैं. उनके पिता एक पॉलिटीशियन हैं. दोनों बहनों ने अपने पिता के लिए चुनाव में खुब प्रचार किए है.

    (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

    इस फिल्म ने दिलाई नई पहचान


    नेहा के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साल 2020 में आई ‘तान्हाजी’ रही. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी और नेहा को एक नई पहचान दिलाई.

    नेहा शर्मा की संपत्ति कितनी है?


    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा की नेटवर्थ 33 करोड़ रुपये है. फिल्मों के अलावा, वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं. नेहा एक फिल्म के लिए करीब 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. उनके पास मुंबई में एक आलीशान फ्लैट है और भागलपुर, बिहार में भी उनका एक घर है.

    नेहा शर्मा बनना चाहती थी फैशन डिजाइनर 

    एक्ट्रेस बॉलीवुड में आने से पहले फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं. इसके लिए एक्ट्रेस ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर एंड फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइनिंग सीखी थी. एक्ट्रेस ने कुछ टाइम इसमें काम भी किया था, लेकिन फिर उनका मन एक्टिंग करने का होने लगा था. फिर उन्होंने फिल्म क्रूक से अपना सिक्का बॉलीवुड में आजमाया था. एक्ट्रेस जॉन अब्राहम के साथ फिल्म परमाणु में नजर आ चुकी हैं. 

    (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    83 %
    2.1kmh
    0 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    45 °

    अन्य खबरें