NBE To Release NEET PG 2024 Exam Date by NEXT Week: नीट पीजी परीक्षा की नयी तारीख नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन अगले हफ्ते तक जारी कर सकता है. नीट पीजी परीक्षा के बारे में जानकारी हासिल करने और लेटेस्ट अपडेट्स के बारे में पता करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखें. एनबीई के अधिकारियों का कहना है कि वे कोशिश कर रहे हैं कि जितना जल्दी हो सके परीक्षा का आयोजन करवा दिया जाये. नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 23 जून के दिन होना था, लेकिन परीक्षा से 11-12 घंटे पहले ही इसको रद्द कर दिया गया.
Exam रद्द हाेने से कैंडिडेट्स हुए थे परेशान
लास्ट मोमेंट पर Exam कैंसिल हो गया था. इससे कैंडिडेट्स को बड़ी परेशानी हुई थी. क्योंकि, जिसको परीक्षा देने जिस केंद्र पर पहुंचना था वो लगभग पहुंच गया था. खासकर ऐसे कैंडिडेट्स जिनका सेंटर कहीं दूर था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनबीईएमएस के प्रेसिडेंट अभिजात सेठ का कहना है कि नीट पीजी परीक्षा की तारीख एक हफ्ते में जारी की जाएगी. हालांकि, तिथि जारी होने की अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. कहा हे कि परीक्षा आयोजन के नियमों और दिशा-निर्देशों को भी जितना जल्दी हो सके रिव्यू किया जायेगा.
कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे नीट पीजी परीक्षा के बारे में जानकारी हासिल करते रहें. लेटेस्ट अपडेट्स के बारे में पता करते रहें. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखें. यहां सभी ताजा सूचनाएं साझा की जाएंगी. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – nbe.edu.in. इसके अलावा आप इस वेबसाइट पर भी जा सकते हैं – natboard.edu.in.
एनबीई अधिकारी का ये भी कहना है कि इस परीक्षा की शुचिता में किसी प्रकार की कमी नहीं आयी है. पिछले सात सालों से सफलतापूर्वक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. हाल की घटनाओं को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा सुनिश्चित करने का फैसला लिया है. ये फैसला छात्र समुदायों के हित को ध्यान में रखकर लिया गया है. परीक्षाओं की सुरक्षा को बरकरार रखा जाना चाहिए. इस वजह से जल्दी से जल्दी एग्जाम्स की एसओपी और प्रोटोकॉल की समीक्षा करने का फैसला लिया गया है.
एनबीईएमएस चीफ ने ये भी कहा कि लास्ट मोमेंट पर परीक्षा पोस्टपोन होने का खेद है लेकिन, वे स्टूडेंट्स को ये साफ कर देना चाहते हैं कि परीक्षा पूरी सुरक्षा के साथ संपन्न करायी जाएगी और इसकी शुचिता से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होगा.