33.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeक्राइमNEET Paper Leak: परीक्षा से पहले लीक NEET पेपर को 'रटने' के...

    NEET Paper Leak: परीक्षा से पहले लीक NEET पेपर को ‘रटने’ के लिए यही पर बना था ‘अड्डा’, इकट्ठा हुए थे अभ्यर्थी

    NEET Paper Leak Case : NEET परीक्षा के एक दिन पूर्व 04 मई को एक जगह अभ्यर्थियों को लीक नीट पेपर रटवाने के लिए ठहराया गया था. वह जगह खेमनीचक स्थित है और अड्डे के रूप में सामने आया है. यहीं रात में प्रश्न और उत्तर रटवाए गये थे.

    NEET Paper Leak Case: NEET पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 13 आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है. झारखंड के देवघर से पांच और लोगों को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पकड़ा है. लगातार इस मामले की जांच हो रही. साथ में कार्रवाई भी. राजधानी पटना में वह जगह है, जहां नीट पेपर को रटने के लिए रात में ठहराया गया था.

    NEET Paper Leak: परीक्षा से पहले लीक NEET पेपर को 'रटने' के लिए यही पर बना था 'अड्डा', इकट्ठा हुए थे अभ्यर्थी

    मामले के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया ने 20 से 25 अभ्यर्थियों को पटना के खेमनीचक के एक ब्वॉयज हॉस्टल में ठहराया था. लर्न प्ले स्कूल का यह ब्वॉयज हॉस्टल है. पांच मई को नीट की परीक्षा थी और चार तारीख को अभ्यर्थियों को यहां ठहराया गया था. अभ्यर्थियों को नीट का प्रश्नपत्र और उसका जवाब रटने के लिए दिया गया था.

    बड़ा सवाल…? आखिर यह है किसकी प्रॉपर्टी?
    संजीव मुखिया नालंदा के नगरनौसा का रहने वाला है. वह फरार चल रहा है. बताया जाता है कि उसने पहले भी इस तरह के काम किए हैं. लर्न प्ले स्कूल का जो अड्डा है वह प्रभात रंजन का है. इसे उसने किराए पर लिया है. प्रभात रंजन संजीव मुखिया का करीबी बताया जा रहा है. प्रभात रंजन दनियावां का प्रखंड प्रमुख रह चुका है. उनकी भी संलिप्तता की जांच की जायेगी.
    सोर्स-एबीपी न्यूज

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    70 %
    3.1kmh
    0 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    45 °

    अन्य खबरें