33.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    HomeबिहारNawada News: बिहार के नवादा में वज्रपात का कहर, 02 लोगों की...

    Nawada News: बिहार के नवादा में वज्रपात का कहर, 02 लोगों की मौत, 03 झुलसे

    Bihar News: बिहार के नवादा में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी है. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. वहीं, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

    Nawada News: बिहार के नवादा में वज्रपात का कहर, 02 लोगों की मौत, 03 झुलसे
    वज्रपात (फाइल फोटो)

    Nawada News:  आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामला रविवार का है. नवादा के दो अलग-अलग स्थानों की घटना है. इसमें एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है. वहीं, अलग-अलग स्थान पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग जख्मी भी हो गये हैं. रोह और पकरीबरावां प्रखंड में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग जख्मी हुए हैं.

    खेत में काम कर रहे थे किसान, मौत

    पहली घटना रोह प्रखंड के महाकार गांव की है. जहां खेत में काम करने के दौरान सुदामा यादव की 48 वर्षी पत्नी लीला देवी की मौत हो गई. मृतका के बेटे सुभाष कुमार ने बताया कि उसकी मां खेत में मूंग तोड़ रही थी, तभी तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी. जिससे उसकी मां की मौत हो गई. एक घंटा के बाद जब लोगों ने खेत में गिरा हुआ उन्हें देखा तो उठाकर अस्पताल में ले गए. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. 

    थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हुई है. खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान यह घटना घटी है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

    परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    दूसरी घटना पकरीबरावां प्रखंड के बरेवा बीघा गांव की है. यहां भी आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान स्व. भगवती यादव के 48 वर्ष से पुत्र राजेश यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि राजेश यादव अपने घर से जानवर लेकर जा रहे थे. तभी तेज बारिश आ गई और फिर वह जानवर को छोड़कर एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी. जिससे घटनास्थल पर राजेश यादव की मौत हो गई.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    36 ° C
    36 °
    36 °
    59 %
    2.6kmh
    40 %
    Sun
    42 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    45 °

    अन्य खबरें