29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeझारखंडजमशेदपुर से उड़ान भरने के बाद लापता एयरक्राॅफ्ट को नेवी ने सातवें...

    जमशेदपुर से उड़ान भरने के बाद लापता एयरक्राॅफ्ट को नेवी ने सातवें दिन चांडिल डैम से निकाला, वजन 800KG

    Crashed Aircraft Found In Chandil Dam : जमशेदपुर से उड़ान भरने के बाद एयरक्रॉफ्ट लापता हो गया है. इसे ढूंढ़ा जा रहा था. ने सेना ने सातवें दिन इसको ढूंढ़ निकाला है. यह एयरक्रॉफ्ट जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद चांडिल डैम में क्रैश हो गया था. ट्रेनी विमान को भारतीय नौसेना ने चांडिल डैम की तलहटी से बाहर निकाला है.

    Crashed Aircraft Found In Chandil Dam : आखिरकार भारतीय नौसेना की विशेष टीम को जमशेदपुर से लापता विमान मिल ही गयी. यह विभाग उन्हें चांडिल डैम मिला है. इससे उन्होंने सफलतापूर्वक बाहर निकाल भी लिया है. एयरक्रॉफ्ट को बेलून के सहारे किनारे लाया गया. एनडीआरएफ की टीम जब विमान को तलाशने में विफल रही, तो नौसेना को बुलाना पड़ा था. सोमवार (26 अगस्त) की सुबह 10:20 मिनट पर भारतीय नौसेना की टीम चांडिल डैम में घुसी और देर रात विमान के मलबे को बाहर निकाल लिया. यह विमान 20 अगस्त,2024 मंगलवार को दिन में उड़ान भरने के आधे घंटे बाद करीब 11:30 बजे यह विमान चांडिल डैम में जा गिरा था.

    विमान को ढूंढ़ने में मिली सफलता

    नौसेना की टीम ने रविवार को ही विमान की तलाश लगभग पूरी कर ली थी. उन्होंने उस जगह को चिह्नित कर लिया था, जहां विमान के होने की संभावना जतायी थी. सोमवार को टीम चांडिल डैम में घुसी और काफी देर के प्रयास के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनी विमान को चांडिल डैम के किनारे ले आया. विमान नीमडीह के कोयलागढ़ स्थित प्राचीन कालीन शिव मंदिर (जो अभी जलमग्न है) के पास बनगोड़ा गांव में मिला. रविवार को नोसेना की टीम ने बलून से एक तीन फिट का मलबा बाहर लाई थी. करीब 12 घंटे के अथक प्रयास के बाद यह मुमकिन हुआ.

    इस तरह से क्रैश एयरक्रॉफ्ट को निकालने में मिली कामयाबी

    नौसेना की टीम सोमवार को चिह्नित लोकेशन पर विमान के वजन से अधिक क्षमता वाला बलून ले गयी. नौसेना की टेक्निकल टीम चांडिल डैम की गहराई में उतरी और विमान को चारों ओर से रस्सी से बांधकर बेलून के सहारे धीरे-धीरे बाहर गयी. नौका विहार चांडिल डैम से क्रेन के सहारे इसे ट्रक पर चढ़ाया गया. इसके बाद विमान को जमशेदपुर लाया गया.

    एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही चांडिल डैम में हुआ था क्रैश

    20 अगस्त 2024 मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से एयरक्रॉफ्ट उड़ान भरी थी. इसके ठीक आधे घंटे बाद से ट्रेनिंग विमान लापता हो गया था. बाद में पता चला कि यह चांडिल डैम में क्रैश हो गया है. गुरुवार सुबह चांडिल डैम के मछुआरे व चांडिल डैम नौका विहार के कर्मियों ने नीमडीह थाना क्षेत्र के विस्थापित गांव किष्टोपुर से डैम के किनारे ट्रेनी पायलट शुभ्रतो दत्त का शव देखा. गुरुवार शाम को ट्रेनर जीत सतारु का भी शव बरामद हुआ. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लापता विमान का जब पता नहीं चला तो भारतीय नौसेना की टीम को बुलाई गयी. आखिरकार विमान को ढूंढ़ निकाला गया

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    29 ° C
    29 °
    29 °
    74 %
    1.5kmh
    5 %
    Sat
    29 °
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें