National Unity Day: बिहार विधानसभा चुनावी माहौल के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पटना के होटल मौर्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा एलान किया. उन्होंने बताया कि अब हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर गुजरात के एकता नगर में गणतंत्र दिवस जैसी भव्य परेड आयोजित की जाएगी. इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद परेड की सलामी देंगे.
“कांग्रेस ने लौह पुरुष को भुला दिया” — शाह का कांग्रेस पर वार
इसे भी पढ़ें-CM नीतीश का विपक्ष पर वार; बोले– कभी बिहारी कहलाना अपमान था, आज विकास बिहार की नई पहचान है
#WATCH पटना, बिहार: राष्ट्रीय एकता दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि सरदार वल्लभभाई पटेल का आजादी के बाद देश को एक करने में, आज के भारत के निर्माण में एक बड़ा योगदान है। कल सरदार पटेल की 150वीं जयंती है…गृह मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष… pic.twitter.com/B3fKeZzQhh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2025
अमित शाह ने कहा, “सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का जो कार्य किया, वह इतिहास में अमिट है. लेकिन कांग्रेस ने उन्हें भुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसी वजह से उन्हें भारत रत्न मिलने में 41 साल की देरी हुई.”
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती अब केवल स्मरण दिवस नहीं रहेगी, बल्कि ‘राष्ट्रीय गर्व और प्रेरणा का पर्व’ बनेगी.
देशभर में ‘एकता दौड़’ और विशेष आयोजन
शाह ने बताया कि पटेल जयंती पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित होंगे. उन्होंने कहा, “सभी राज्यों, जिलों, विश्वविद्यालयों और विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘एकता दौड़’ आयोजित की जाएगी.”
इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहे. राय ने कहा कि बिहार हमेशा से एकता और भाईचारे का केंद्र रहा है, इसलिए इस परंपरा की शुरुआत पटना से होना ऐतिहासिक कदम है.
‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को साकार करने का प्रयास
अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को जोड़कर जो एकता स्थापित की, वही आज ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का आधार है. उन्होंने कहा कि यह परेड देश की भौगोलिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक एकता का प्रतीक बनेगी.
शाह ने अपील की कि हर नागरिक इस दिन सरदार पटेल की भावना को अपने भीतर महसूस करे.
इसे भी पढ़ें-
पीएम मोदी 6 नवंबर को भागलपुर में करेंगे जनसभा
टिकारी में NDA उम्मीदवार के काफिले पर हमला, 9 गिरफ्तार
भागलपुर डीएम ने फैसिलिटेशन सेंटर और प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
भागलपुर में माइक्रो ऑब्जर्वरों का रैंडमाइजेशन पूरा, 148 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

