Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार शाम दो पक्षों में भिड़ंत हो गया और इससे हिंसा भड़क गयी. वहीं, पत्थरबाजी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में दो पक्षों के बीच भिड़ंत हिंसा भड़क गई है. इसमें दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. वहीं, कई वाहनों को फूंक दिया गया है. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसूगैस का इस्तेमाल किया. स्थिति नियंत्रण में है लेकिन, इस घटना में 11 लोग घायल हुए हैं. बताया जाता है औरंगजेब पर सुलग रहे महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बवाल हो गया. सुबह विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने औरंगजेब की मजार को हटाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था, तब तो मामला शांत हो गया था. लेकिन शाम को जैसे ही लोग घरों की ओर लौटे, सब एक जगह इकट्ठा हुए और फिर बवाल हो गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Maharashtra: Efforts underway to douse fire in vehicles that have been torched in Mahal area of Nagpur.
— ANI (@ANI) March 17, 2025
Tensions have broken out here following a dispute between two groups. pic.twitter.com/rRheKdpGh4
झड़प वाली जगह पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात
झड़प वाली जगह पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है. रुक-रुक कर पत्थरबाजी होती रही है. पुलिस इस बात से हैरान है कि इस जगह पर इतने बड़े-बड़े पत्थर कहां से आ गए. घरों की छतों से भी पत्थर फेंके जाने की बात सामने आ रही है.
पुलिस ने हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज किया. आंसूगैस के गोले छोड़े. करीब एक घंटे तक उपद्रवियों ने बवाल मचाए रखा. कई घरों में तोड़फोड़ की गई. दुकानों में लूटपाट की गई.
#WATCH | Nagpur (Maharashtra) violence: DCP Nagpur Archit Chandak says, "This incident occurred due to some miscommunication. Situation is under control right now. Our force here is strong. I appeal to everyone to not step out…or pelt stones. Stone pelting was taking place, so… pic.twitter.com/PJ8mfzQmGD
— ANI (@ANI) March 17, 2025
अफवाह नहीं फैलाने की अपील
डीसीपी नागपुर अर्चित चांडक ने अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है. उन्होंने कहा, “यह घटना कुछ गलतफहमी के कारण हुई. स्थिति अभी नियंत्रण में है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर न निकलें. पत्थरबाजी न करें. पत्थरबाजी हो रही थी, इसलिए हमने बल का प्रदर्शन किया और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया. कुछ वाहनों में आग लगा दी गई, हमने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाई. कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए, पथराव के दौरान मेरे पैर में भी हल्की चोट आई. लेकिन हम सभी से शांति बनाए रखने का आग्रह करते हैं. अफवाहों पर भरोसा न करें.