29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeराष्ट्रीयNagpur Violence: नागपुर में भड़की हिंसा, कई वाहन आग के हवाले, पत्थरबाजी...

    Nagpur Violence: नागपुर में भड़की हिंसा, कई वाहन आग के हवाले, पत्थरबाजी से 1 पुलिसकर्मी घायल, देखें Video

    Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार शाम दो पक्षों में भिड़ंत हो गया और इससे हिंसा भड़क गयी. वहीं, पत्थरबाजी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

    Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में दो पक्षों के बीच भिड़ंत हिंसा भड़क गई है. इसमें दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. वहीं, कई वाहनों को फूंक दिया गया है. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसूगैस का इस्तेमाल किया. स्थिति नियंत्रण में है लेकिन, इस घटना में 11 लोग घायल हुए हैं. बताया जाता है औरंगजेब पर सुलग रहे महाराष्‍ट्र के नागपुर में भारी बवाल हो गया. सुबह विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने औरंगजेब की मजार को हटाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन क‍िया था, तब तो मामला शांत हो गया था. लेकिन शाम को जैसे ही लोग घरों की ओर लौटे, सब एक जगह इकट्ठा हुए और फ‍िर बवाल हो गया.

    बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    झड़प वाली जगह पर भारी संख्‍या में पुल‍िसबल तैनात

    झड़प वाली जगह पर भारी संख्‍या में पुल‍िसबल तैनात है. रुक-रुक कर पत्‍थरबाजी होती रही है. पुल‍िस इस बात से हैरान है क‍ि इस जगह पर इतने बड़े-बड़े पत्‍थर कहां से आ गए. घरों की छतों से भी पत्‍थर फेंके जाने की बात सामने आ रही है.

    पुल‍िस ने हालात संभालने के ल‍िए लाठीचार्ज क‍िया. आंसूगैस के गोले छोड़े. करीब एक घंटे तक उपद्रव‍ियों ने बवाल मचाए रखा. कई घरों में तोड़फोड़ की गई. दुकानों में लूटपाट की गई. 

    अफवाह नहीं फैलाने की अपील

    डीसीपी नागपुर अर्चित चांडक ने अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है. उन्होंने कहा, “यह घटना कुछ गलतफहमी के कारण हुई. स्थिति अभी नियंत्रण में है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर न निकलें. पत्थरबाजी न करें. पत्थरबाजी हो रही थी, इसलिए हमने बल का प्रदर्शन किया और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया. कुछ वाहनों में आग लगा दी गई, हमने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाई. कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए, पथराव के दौरान मेरे पैर में भी हल्की चोट आई. लेकिन हम सभी से शांति बनाए रखने का आग्रह करते हैं. अफवाहों पर भरोसा न करें.

    Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

    प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    78 %
    2.1kmh
    5 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    42 °

    अन्य खबरें