आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के घोसौत नदी में नहाने के दौरान दो किशोरी डूबी, 01 की मौत

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर के घोसौत नदी में नहाने के दौरान दो किशोरी डूब गयी. इस घटना में एक की मौत हो गयी. नदी में डूब रही दूसरी लड़की को ग्रामीणों ने बचा लिया. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के घोसौत नदी में रविवार को स्नान के दौरान दो किशोरी डूबने की घटना है. मृतक की शिनाख्त घोसौत वार्ड-10 के वार्ड सदस्य जगन्नाथ साह की पुत्री सुमन कुमारी (15) के रूप में हुई है. वहीं, रामकृत साह की 13 वर्षीया पुत्री ऋचा कुमारी को सकुशल बरामद कर लिया गया. दोनों किशोरी अपने परिजनों के साथ रविवार को पवनी को लेकर नदी किनारे गयी थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वहां पर पहले से कटाव निरोधी कार्य चल रहा है. वहां मिट्टी भरकर बोरे को किनारे में रखा जा रहा है. दोनों किशोरी का स्नान के दौरान संतुलन बिगड़ गया, जिसमें से एक की मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मुखिया अखिलेश राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -

अन्य खबरें