Muzaffarpur News: सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड स्थित भामा साह द्वार के पास चोरों ने एक टायर दुकान का शटर तोड़ दिया और वहां से 22 हजार रुपये नकद समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गये. घटना 14 अगस्त की अहले सुबह करीब चार बजे की बतायी जा रही है. पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पीड़ित दुकानदार कुंदन कुमार, जो पताही हरि गांव के निवासी हैं, ने इसकी शिकायत सदर थाना में दर्ज करायी है और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है.
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
दुकानदार ने बताया कि 14 अगस्त की सुबह करीब नौ बजे जब वह दुकान पर पहुंचे, तो शटर टूटा हुआ मिला. अंदर जाकर देखा तो कैश काउंटर का ताला टूटा था और उसमें रखे 22 हजार रुपये गायब थे. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, जिसमें सात चोर दुकान का शटर तोड़ते और कैश काउंटर से रुपये निकालते दिखे.
पुलिस ने शुरू की जांच
सदर थानेदार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर जांच की जा रही है. साथ ही, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की कोशिश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा और मामले का खुलासा होगा.
इसे भी पढ़ें-
कोचिंग गए मासूम भाई-बहन की कार में मिली लाश, पटना में फैली सनसनी
रजनीकांत की ‘कुली’ ने पहले दिन तोड़ा रिकॉर्ड, साल की हर फिल्म को छोड़ा पीछे
श्राद्ध कर्म में देशभर से जुटे नेता, बाबा रामदेव ने शिबू सोरेन को दी विशेष उपाधि