Muzaffarpur News: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर मुजफ्फरपुर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली. इस दिन को ‘मिनी धनतेरस’ के रूप में मनाते हुए शहरवासियों ने जमकर खरीदारी की, जिससे करोड़ों का कारोबार हुआ. बुधवार को विशेष रूप से सर्राफा मंडी में सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी रही.
सोने के भाव में तेजी के बावजूद ग्राहकों का उत्साह
सोने की कीमतें आसमान छू रही थीं, लेकिन इसके बावजूद ग्राहकों का उत्साह कम नहीं हुआ. सजी हुई दुकानों पर हल्के आभूषणों जैसे नाक की कील, झुमके, टॉप्स, चेन, रिंग, छल्ला, कड़ा, कंगन और नेक सेट की खूब बिक्री हुई. वहीं, चांदी के बाला, पायल और ब्रासलेट भी ग्राहकों को खूब पसंद आए. सबसे अधिक मांग कान के टॉप्स, कील, छल्ला और चेन की रही, जबकि हीरे की अंगूठी खरीदने वाले भी दिखे. दुकानदारों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए मेकिंग चार्ज पर आकर्षक छूट दी, जिसका लोगों ने जमकर फायदा उठाया.
इस शुभ अवसर पर न केवल शादियों के लिए बल्कि अन्य नए ग्राहकों ने भी अपनी पसंद के आभूषण खरीदे.
ब्रांडेड शोरूमों में भी देर रात तक लगी रही भीड़
सर्राफा मंडी के साथ-साथ शहर के ब्रांडेड कंपनियों के शोरूमों में भी देर शाम तक ग्राहकों का तांता लगा रहा. इन शोरूमों में ग्राहकों का लगातार आना-जाना बना रहा, और कई लोगों ने तो इस खास दिन के लिए पहले से ही बुकिंग करा रखी थी. डायमंड रिंग और डायमंड पेंडेंट वाली चेन की भी अच्छी खासी बिक्री हुई. सोने की ऊंची कीमतों के कारण हल्के वजन के गहनों की मांग अधिक रही. शोरूमों के आसपास वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे बाजार में चहल-पहल और बढ़ गई.
सर्राफा संघ की राय
हालांकि, सर्राफा संघ के महामंत्री विश्वजीत कुमार ने बताया कि शादियों के सीजन के चलते बाजार में भीड़ तो है और अक्षय तृतीया पर ग्राहकों ने खरीदारी भी की, लेकिन व्यवसायियों को जितनी उम्मीद थी, उतनी बिक्री नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि कुछ खास दुकानों पर ही ग्राहकों की ज्यादा भीड़ देखने को मिली.
इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बंपर बिक्री
अक्षय तृतीया का यह शुभ अवसर इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए भी फलदायी साबित हुआ. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में सबसे ज्यादा एसी, फ्रिज और वाशिंग मशीन बिके, क्योंकि गर्मी के कारण इनकी मांग काफी बढ़ गई है. इसके अलावा, 8,000 से 16,000 रुपये तक के कूलर भी खूब बिके. ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी लगभग 700 बाइक और 150 कारों की डिलीवरी हुई. कई लोगों ने इस खास दिन पर गाड़ी खरीदने के लिए पहले से ही बुकिंग करा रखी थी. शोरूमों में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ रही. अक्षय तृतीया के मौके पर ग्राहकों को उपहार के साथ-साथ गाड़ी की कीमत पर नकद छूट और लोन के प्रोसेसिंग चार्ज में भी छूट दी गई, जिसका ग्राहकों ने भरपूर लाभ उठाया.