आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur News: कुढ़नी में संदिग्ध स्थिति में नाबालिग लड़की की मौत, अस्पताल में परिजनों का हंगामा

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. लड़की की मौत सोमवार सुबह एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुई.

मौत के बाद, परिजनों ने नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि बेहतर इलाज न मिलने के कारण उनकी बेटी की जान गई.

घटना की सूचना मिलते ही कुढ़नी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

परिजनों ने पुलिस को बताया कि लड़की पढ़ाई और परीक्षा को लेकर तनाव (डिप्रेशन) में थी. इसी तनाव के चलते रविवार रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने का प्रस्ताव दिया, लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया. इस संबंध में, परिजनों ने पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया है जिसमें लड़की की मौत का कारण डिप्रेशन बताया गया है. इसकी पुष्टि कुढ़नी के प्रभारी रवि प्रकाश ने की है.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर के घोसौत नदी में नहाने के दौरान दो किशोरी डूबी, 01 की मौत
- Advertisment -
Published by
HelloCities24

अन्य खबरें