आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
क्राइम

Muzaffarpur News: एक्शन में आई मुजफ्फरपुर पुलिस, टॉप-10 में शामिल शराब माफिया सुमंत मिश्रा गिरफ्तार

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर पुलिस ने अवैध शराब के के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इस क्रम में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. मुजफ्फरपुर जिला के टॉप-10 शराब माफिया में शामिल सुमंत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. शराब माफिया को बोचहां पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी रामपुर हरि थाना क्षेत्र के मकसूदपुर से की है.

सुमंत मिश्रा के सिंडिकेट से बोचहां, रामपुर हरि, मीनापुर, सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर और औराई थाना क्षेत्र के 25 से अधिक धंधेबाजों के जुड़े होने की जानकारी सामने आई है.

पुलिस उनके बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है. वह दूसरे राज्यों से शराब की ट्रक मंगवाता है और इन धंधेबाजों को सप्लाई करता है. सुमंत मिश्रा बोचहां में बीते दिनों पकड़ी गयी 695 लीटर विदेशी शराब की खेप में वांटेड था.

लंबी पूछताछ में कई राज उगले

ग्रामीण एसपी विद्या सागर और एएसपी पूर्वी वन शहरियार अख्तर ने समुंत मिश्रा से लंबी पूछताछ की है. बताया जाता है कि लंबी पूछताछ में उन्होंने कई राज उगले हैं. पुलिस को यह जानकारी मिली है कि वह अब तक 20 से अधिक ट्रक शराब की खेप पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी व झारखंड समेत अन्य राज्यों से मंगवा कर सप्लाई कर चुका है. उसके खिलाफ मीनापुर, अहियापुर, बोचहां, सीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर में एक दर्जन से अधिक शराब के कांड दर्ज है. सिर्फ मीनापुर थाने में सात कांड दर्ज है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रिमांड किया जायेगा

ग्रामीण एसपी का कहना है कि यह बड़ा शराब माफिया है. फिलहाल उसको बोचहां थाने के केस में जेल भेजा जा रहा है. अन्य जिन- जिन कांडों में वह फरार चल रहे हैं उसमें रिमांड किया जाएगा. मौके से तीन धंधेबाज गुड्डू कुमार, कौशल कुमार और त्रिपुरारी मिश्रा की गिरफ्तारी की गयी. उनके निशानदेही ककड़ा से ही चुन्नू पासवान व उमा पासवान के घर से कुल 695 लीटर शराब बरामद किया गया था.

गिरफ्तार तीनों धंधेबाज ने बताया था कि उनको रामपुर हरी थाना के मुकसूदपुर निवासी शराब माफिया सुमंत मिश्रा ने शराब की खेप दी थी.

ग्रामीण एसपी विद्या सागर के अनुसार गिरफ्तार शराब माफिया सुमंत मिश्रा के शराब से अर्जित संपत्ति को जब्त किया जाएगा. बोचहां व रामपुर हरि थानेदार को इसकी संपत्ति का आकलन करने को कहा गया है.

Google न्यूज़, HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें