25.1 C
Delhi
Wednesday, March 12, 2025
More
    HomeबिहारMuzaffarpur: मुजफ्फरपुर में माफिया की गाड़ी से मिली थाने से गायब शराब,...

    Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में माफिया की गाड़ी से मिली थाने से गायब शराब, 02 गिरफ्तार

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर पुलिस की कार्रवाई में वैसे शराब को बरामद किया गया है, जो थाने से गायब हो गया था. 17 पेटी शराब माफिया के की गाड़ी से मिली है. मंगलवार देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की है.

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur) पुलिस की कार्रवाई में वैसे शराब को बरामद किया गया है, जो थाने से गायब हो गया था. 17 पेटी शराब माफिया की गाड़ी से मिली है. थाने में विनष्टीकरण के दौरान गायब की गई शराब होली में खपाने के लिए जिले में एक जगह से दूसरी जगह पर भेजा जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में थाने से एक प्राइवेट मुंशी और ठेकेदार को हिरासत में लिया है. मंगलवार देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की है. जिले के बेला थाने में नष्ट करने के दौरान गायब हुई 17 पेटी शराब गाड़ी से बरामद हुई है.

    बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    बताया जा रहा है कि यह गाड़ी किसी बड़े शराब माफिया की है और थाने के लोगों के साथ मिलीभगत करके वह इस शराब को होली के दौरान खपाने की तैयारी में था. 

    सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि थाने से विनष्टीकरण के लिए लाई गई शराब एक गाड़ी में भरकर ले जाई जा रही थी. शराब पकड़े जाने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में थाने के प्राइवेट मुंशी और विनष्टीकरण में शामिल एक ठेकेदार को भी हिरासत में लिया गया है. आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी.

    संदेह के घेर में थानेदार 

    छापेमारी के दौरान पुलिस ने इमली चौक के पास से एक कार को जब्त किया. कार में शराब के कार्टन लदे हुए थे. शराब बरामद होने के बाद उसे बेला थाने लाया गया. इससे पहले कार्रवाई के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गयी. पूरे मामले में बेला थानेदार रंजना वर्मा की भूमिका की भी जांच की जा रही है. 

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    25 ° C
    25 °
    25 °
    65 %
    0kmh
    0 %
    Wed
    24 °
    Thu
    39 °
    Fri
    40 °
    Sat
    41 °
    Sun
    42 °

    अन्य खबरें