Waqf Law Violence: वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में जारी प्रदर्शन के बीच गृह मंत्रालय एक्शन में आ गया है. दरअसल, हिंसक झड़पों में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा. इधर, हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्शन में है.
सुती और शमशेरगंज जैसे इलाकों में बढ़ती अशांति के बीच, कलकत्ता हाई कोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती का आदेश दिया.
पश्चिम बंगाल की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि मुर्शिदाबाद में स्थानीय रूप से उपलब्ध लगभग 300 सीमा सुरक्षा बल कर्मियों के अलावा, राज्य सरकार के अनुरोध पर अतिरिक्त पांच कंपनियों को तैनात किया गया है.
आंखें मूंदे नहीं रह सकता कोर्ट
In view of the communal violence reported in Murshidabad district in West Bengal, Union Home Secretary Govind Mohan held a video conference with Chief Secretary and DGP of West Bengal today. The DGP, West Bengal, briefed that the situation was tense but under control and was… pic.twitter.com/lM7txdjbZX
— ANI (@ANI) April 12, 2025
जस्टिस सौमेन सेन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि जब ऐसे हालात पैदा हो जाते हैं तो कोर्ट अपनी आंखें मूंदे नहीं रह सकता और आम लोगों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया. अदालत ने केंद्र और राज्य को 17 अप्रैल को अगली सुनवाई से पहले स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया.
138 से अधिक लोग गिरफ्तार
मुर्शिदाबाद के सुती और शमशेरगंज प्रखंडों में विरोध प्रदर्शन कर रहे 138 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी के अनुसार हिंसा प्रभावित शमशेरगंज क्षेत्र में जाफराबाद स्थित एक घर में पिता और पुत्र के शव बरामद किए गए जिनके शरीर पर चाकू से वार के निशान थे. मृतकों के परिवार ने आरोप लगाया कि अपराधियों ने उनके घर में लूटपाट की और दोनों पर चाकू से प्रहार किया.
अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में, शुक्रवार को सुती के साजुर मोड़ पर झड़प के दौरान 21 वर्षीय एक युवक गोली लगने से घायल हो गया और शनिवार शाम को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उसकी मौत हो गई. शनिवार को भी कुछ इलाकों में हिंसा हुई. शमशेरगंज के धुलियान में काम पर जाते समय एक नाबालिग लड़के सहित बीड़ी कारखाने के दो श्रमिकों को गोली मार दी गई. दोनों का मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है.