33.2 C
Delhi
Sunday, September 7, 2025
- Advertisment -

Munger Bridge Collapsed: बिहार के मुंगेर में भी गिरा पुल, खगड़िया के गोगरी से टूटा संपर्क, 75 हजार लोगों की बढ़ी मुश्किलें, देखें वीडियो

- Advertisement -

Munger Bridge Collapsed: बिहार में 24 घंटे के अंदर दूसरा पुल गिरा है. 22 सितंबर 2024 रविवार को पहले समस्तीपुर में निर्माणाधीन पुल बख्तियारपुर- ताजपुर गंगा महासेतु के अप्रोप पुल का स्पैन गिरा और आज सोमवार को दूसरा पुल मुंगेर में गिर गया है. बाढ़ के पानी का दबाव में पुल ध्वस्त हो गया है.

Munger Bridge Collapsed: बिहार के मुंगेर में भी गिरा पुल, खगड़िया के गोगरी से टूटा संपर्क, 75 हजार लोगों की बढ़ी मुश्किलें, देखें वीडियो Munger Bridge Collapsed 2 1
मुंगेर में एक पुल ध्वस्त हुआ.

Munger Bridge Collapsed: बिहार में 24 घंटे के अंदर दूसरा पुल गिरा है. पहले बीते रविवार शाम समस्तीपुर में निर्माणाधीन पुल बख्तियारपुर- ताजपुर गंगा महासेतु के अप्रोप पुल का स्पैन गिरा और आज सोमवार को मुंगेर में एक पुल ध्वस्त हुआ है. पुल गिरने की वजह बाढ़ बतायी जा रही है. बाढ़ के पानी का दबाव में आकर पुल गिरा है. मुंगेर जिले में बाढ़ का संकट काफी अधिक गहराया हुआ है. गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से पानी काफी तेजी से कई इलाकों में फैल गया है. इस बीच बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार पंचायत और खगड़िया जिले के गोगरी के बीच गंडक नदी के एक धार पर बना पुल ध्वस्त हो गया है. पुल का एक हिस्सा पानी में विलीन हो गया. जिससे बड़ी आबादी प्रभावित हो गयी है. इस पुल के ध्वस्त होने से तकरीबन 75 हजार लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है.

Munger Bridge Collapsed: बिहार के मुंगेर में भी गिरा पुल, खगड़िया के गोगरी से टूटा संपर्क, 75 हजार लोगों की बढ़ी मुश्किलें, देखें वीडियो Munger Bridge Collapsed 3 copy

गोगरी से टूटा दो पंचायतों का संपर्क

बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार पंचायत और खगड़िया के गोगरी को जोड़ने वाले इस पुल के ध्वस्त होने से हजारों लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड के दो पंचायत हरिणमार व झौवाबहियार गंगा के दूसरी छोर पर बसे हैं. इन पंचायतों के लोग खगड़िया जिले के गोगरी तक इस पुल से होकर जाते थे. गोगरी के लिए सड़क मार्ग इस पुल होकर ही जाता है. इन पंचायतों के ग्रामीणों के लिए अब गोगरी जाने के लिए नदी का रास्ता ही बचा है. ऐसे में दो पंचायतों का गोगरी से संपर्क टूट गया है.

करीब 75 हजार लोगों की बढ़ी मुश्किलें

मुखिया प्रतिनिधि के अनुसार गोगरी से यहां की जनता का संपर्क कुछ दिन पहले 20 सितंबर से ही टूट चुका था. एसडीआरएफ की टीम के साथ वहां गए थे लेकिन पानी का प्रेशर इतना अधिक था कि खतरे को देखते हुए आगे जाने से रोका गया. इस पुल के टूटने से दोनों पंचायतों को मिलाकर करीब 75 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. ग्रामीणों के अनुसार पुल कल ही पानी में समा चुका था. जब पानी थोड़ा घटा तो साफ दिखा कि पुल का हिस्सा नदी में समा चुका है. यह अब चिंता का विषय बन गया है कि आवागन बहाल कैसे होगा.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
35.3 ° C
35.3 °
35.3 °
45 %
1.6kmh
66 %
Sun
36 °
Mon
36 °
Tue
37 °
Wed
36 °
Thu
36 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें