29 C
Delhi
Saturday, July 26, 2025
- Advertisment -

Mumbai Train Blasts Case: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, ट्रेन ब्लास्ट के दोषियों की रिहाई फिलहाल नहीं

Mumbai Train Blasts Case: 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन धमाका मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के बरी करने वाले फैसले पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को नोटिस जारी करते हुए राज्य सरकार की अपील पर जवाब मांगा है.

मुंबई लोकल ट्रेन बम ब्लास्ट केस में बड़ा मोड़ आया है. सुप्रीम कोर्ट ने बंबई हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया गया था. जस्टिस एम.एम. सुंदरेश और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने आरोपियों को नोटिस जारी कर राज्य सरकार की अपील पर उनका जवाब मांगा है. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दोषमुक्त करने के फैसले को अभी कानूनी मिसाल नहीं माना जाएगा और उस पर अस्थायी रूप से रोक रहेगी.

हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती

महाराष्ट्र सरकार ने हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि यदि हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रहता है तो इसका व्यापक असर मकोका के तहत चल रहे अन्य मामलों पर भी पड़ेगा. उन्होंने आग्रह किया कि फैसले पर तुरंत रोक लगाई जाए ताकि इसके प्रभाव से बचा जा सके.

Also Read-ED का बड़ा एक्शन; अनिल अंबानी के ठिकानों पर छापेमारी

हाईकोर्ट ने सबूतों को बताया ‘अविश्वसनीय’

हाईकोर्ट की विशेष पीठ ने कहा था कि अभियोजन पक्ष आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत पेश नहीं कर पाया. पीठ ने यह भी कहा कि यह मानना मुश्किल है कि इन आरोपियों ने अपराध किया. इससे पहले विशेष अदालत ने इन 12 आरोपियों में से 5 को फांसी और 7 को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. हालांकि, फांसी की सजा पाने वाले एक आरोपी की 2021 में मौत हो चुकी है.

11 जुलाई 2006 को दहली थी मुंबई

मुंबई की लोकल ट्रेनों में 11 जुलाई 2006 को हुए सात सिलसिलेवार बम धमाकों में 180 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और सैकड़ों घायल हो गए थे. ये धमाके उपनगरीय ट्रेनों में पिक आवर के दौरान किए गए थे, जिससे मुंबई की रफ्तार थम गई थी और देशभर में दहशत फैल गई थी.

इसे भी पढ़ें-टेकऑफ के तुरंत बाद रूसी विमान लापता, संकट में 50 लोग की जान

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की सियासी जमीन हिली! 7 भरोसेमंद नेता दोषी, 10 साल की कैद

इसे भी पढ़ें-स्कूल से टकराया बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान, आसमान में छाया धुआं, बच्चे डरकर भागे

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
29.8 ° C
29.8 °
29.8 °
71 %
8.6kmh
100 %
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
34 °
Tue
31 °
Wed
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close