आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
राष्ट्रीय

Mumbai Rains: मुंबई में अंधेरी सब-वे बंद, भारी बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी, 29 जिलों में येलो अलर्ट

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Mumbai Rains: मुबई के अंधेरी सब-वे बंद हो गया है. भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया और मुश्किलें बढ़ गयी है. दरअसल, महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में इस वक्त जोरदार बारिश हो रही है. राजधानी मुंबई में भी शाम के वक्त अचानक मौसम ने करवट ली और भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है.

Mumbai News: मुंबई में अंधेरी सब-वे-बंद हो गया है. भारी बारिश से निलचे इलाकों में पानी भर गया है. मुंबई और आस-पास के इलाके में पिछले एक घंटे से भारी बारिश हो रही है. महाराष्ट्र के 29 जिलों में कल यानी 11 अक्टूबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.  मौसम विभाग की ओर से मुंबई के पूर्वी उपनगरों, नवी मुंबई और रायगढ़ जिलों में भी आगे वज्रपात के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग की मानें, तो अगले दो घंटे तक तूफानी हवाओं के साथ बारिश की बौछारें देखने को मिल सकती हैं.

मुंबई में वज्रपात के साथ ठाणे, कल्याण डोंबिवली, पश्चिमी उपनगर, कुर्ला में  बारिश हो रही है. अचानक हुई इस बारिश से आमजनों की मुश्किलें बढ़ गयी है.  

यहां हो रही भारी बारिश

इस समय मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी, गोरेगांव मलाड, जोगेश्वरी, कांदिवली, दहिसर, बोरीवली, विलेपार्ले सांताक्रूज़, बांद्रा आदि जगहों में भारी बारिश हो रही है. अगर ऐसी ही भारी बारिश कुछ समय तक जारी रही तो पश्चिमी उपनगरों के निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो जाएगा. बारिश की वापसी से भिवंडी शहर और तालुका में गरज और बिजली के साथ बारिश और तूफानी हवाएं चलीं  शाम होते-होते झमाझम बारिश लौट आई,

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें