Mumbai News: मुंबई के पवई स्थित आर ए स्टूडियो में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने 17 बच्चों को बंधक बना लिया. आरोपी की पहचान रोहित आर्य के रूप में हुई है, जो खुद को फिल्म निर्देशक बताता था. पुलिस की कार्रवाई के दौरान गोली लगने से वह घायल हो गया, बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
स्टूडियो में ऑडिशन के नाम पर बुलाए थे बच्चे
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी रोहित आर्य ने करीब 15 साल तक के लड़के और लड़कियों को एक वेब सीरीज के ‘ऑडिशन’ के लिए बुलाया था. दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस को सूचना मिली कि एलएंडटी बिल्डिंग के पास आर ए स्टूडियो में एक व्यक्ति ने बच्चों को बंधक बना लिया है. सूचना मिलते ही पवई पुलिस, त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT), बम निरोधक दस्ते और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें-ट्रंप का बड़ा ऐलान! — 33 साल बाद अमेरिका करेगा फिर परमाणु परीक्षण, रूस-चीन को दी सीधी चुनौती
#UPDATE | Maharashtra: Mumbai Police say, "All the children are safe and handed over to their guardians. Other details will be shared at the earliest after due verification."
— ANI (@ANI) October 30, 2025
बाथरूम के रास्ते अंदर पहुंची पुलिस
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सत्यनारायण के अनुसार, पुलिस ने पहले आरोपी से बातचीत की कोशिश की, लेकिन जब वार्ता असफल रही, तो पुलिस टीम ने रणनीति बदलते हुए बाथरूम के रास्ते स्टूडियो में प्रवेश किया. अंदर मौजूद एक व्यक्ति की मदद से पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया. इस दौरान एक घंटे तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा. सभी 17 बच्चे, एक वरिष्ठ नागरिक और एक अन्य व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
सोशल मीडिया पर जारी किया था धमकी भरा वीडियो
घटना से पहले आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह कुछ लोगों से बात करना चाहता है और पैसे नहीं चाहता. उसने धमकी दी थी कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई, तो वह स्टूडियो में आग लगा देगा. पुलिस अब उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स और पृष्ठभूमि की जांच कर रही है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर था और फिल्म इंडस्ट्री में असफलता के बाद अवसाद में चल रहा था.
इसे भी पढ़ें-
मलेशिया में प्लेन से उतरते ही ट्रंप लगाने लगे ठुमके, धमाकेदार डांस देख हैरान रह गए PM इब्राहिम
ट्रंप की सख्त चेतावनी—जब तक भारत रूस से तेल खरीदेगा, तब तक लगेगा अमेरिकी टैरिफ
किसानों के लिए बड़ी राहत, खाद पर 38 हजार करोड़ की सब्सिडी को मंजूरी

